बिगड़े काम बनाने का हनुमान जी का मंत्र

बिगड़े काम बनाने के लिए हनुमान जी का मंत्र

 

 हनुमान जी को माना जाता है कि यह बिगड़े हुए काम को बनाने वाले हैं और इनकी शरण में जो भी आता है उसकी जितनी भी विद में बाधाएं हैं वह खत्म हो जाती है और हनुमान जी की आराधना करने से मिलती काम बनने लगते हैं इसके लिए मंगलवार और शनिवार को जहां हनुमान चालीसा के पाठ का विधान बताया गया है वहीं कई ऐसे भी मंत्र हैं जिसको पाठ करने से जिस मंत्रों का जाप करने से जो भी काम में रुकावट आ रही है बिगड़े काम बनने लगेंगे उसके लिए हनुमान जी का मंत्र यह है।


अंजनीगर्भित संभूत कपूर
रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमं रक्ष सर्वदा॥

अर्थात - मैं हनुमान की शरण लेता हूं , जो माता अंजनी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे, और जो राजा सुग्रीव के सबसे उत्कृष्ट मंत्री थे। जो श्री राम को अत्यंत प्रिय हैं; मैं आपको नमन करता हूं, हे हनुमान, कृपया मेरी हमेशा रक्षा करें।

हनुमान जी अपने भक्तों के ऊपर आने वाले संकट को भरते हैं विधवा दायक को समाप्त करते हैं और ऐसे रास्ता बनाते हैं जिससे काम सफल हो इसलिए अगर किसी भी काम में रुकावट आ रही है जिसमें बाधा आ रही है बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं तो ऐसे में हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए ।

हनुमान जी की पूजा किस दिन करें ?

हनुमान जी की पूजा के लिए शनिवार और मंगलवार का दिन बताया गया है लेकिन अगर हनुमान जी की आराधना रोज आप करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आने वाले संकट भी दूर हो जाते हैं।

Share this story