Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन करें ये काम, दूर होंगे बुध दोष और बढ़ेगा धन 

Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है.
Budhawar Upay

Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. इस दिन आप अपने कारोबार व करियर में सफलता पाने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं। ये उपाय बेहद फायदेमंद होते हैं. यदि आप इनको पूरा कर लेते हैं तो आपको जीवन में कभी किसी से उधार मांगने की आवश्यकता नहीं होगी।

Astro Trip of Wednesday: शास्त्रानुसार बुधवार का दिन सनातन के प्रथम पूजनीय भगवान गणपति और मां दुर्गा को समर्पित है. लेकिन इसके देवता स्वयं बुध हैं. बुध ग्रह के कारण इस दिन का नाम बुधवार हुआ. जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह की दशा कमजोर है तो उन्हें ज्योतिष के अनुसार बताए हुए उपाय जरूर करना चाहिए। बुध की स्थिति सही नहीं होने पर इंसान मानसिक, शारीरिक और धन के मामले में कमजोर रहता है. ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन करियर और कारोबार में सफलता पाने के संबंध में कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों से भगवान गणेश और मां दुर्गा के आशीर्वाद के साथ-साथ बुध की दशा भी ठीक हो जाएगी। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

गणेश और दुर्गा पूजा

Ganpati and Durga Pooja on Wednesday: ज्योतिष के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह अस्त होने के कारण जातक को शुभ कार्यों में तत्क्षण सफलता नहीं मिलती है. ऐसी स्थिति में जातक को भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। साथ ही हर बुधवार के दिन मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार की सामग्रियां अर्पित करें। इसके बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करें। इस उपाय को करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही शुभ कार्यों में सफलता हासिल होती है.

वस्तु दान

Daan-Punya on wednesday: हिंदू धर्म में दान का बहुत महत्व है. ऐसे में यदि बुधवार के दिन हरी मूंग दाल का दान किया जाता है तो जातक के लिए बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है. इसके साथ ही भगवान गणेश की कृपा भी बरसती है. इसके अलावा इस दिन मूंग की दाल का सेवन करने से शरीर और मन दोनों को सुख मिलता है.

दूर्वा या शमी का अर्पण

Durwa and Shami Pooja: बुधवार के दिन भगवान गणेश को शमी पत्ता और दूर्वा अर्पित करना चाहिए। यदि शमी का पत्ता नहीं मिल रहा है तो दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा चढ़ाने से पहले ध्यान रखें कि 21 दूर्वा की एक गांठ बनाई जाती है और उसे गणपति जी के माथे पर चढ़ाया जाता है. दूर्वा अर्पित करने से भगवान गणेश बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

गौ पूजा

Gau pooja on wednesday: बुधवार के दिन गाय हो घास या साग खिलाना चाहिए। ऐसा करने से 33 कोटि देवी-देवताओं का आशीर्वाद और ग्रह दोष की समस्या दूर हो जाती है. लेकिन ध्यान रखें कि गाय को घास और हरा पालक आप कम से काम 90 दिनों तक अवश्य खिलाएं। इसके साथ ही आपको अच्छे समय का परिणाम दिखने लगेगा। और आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।

बुध मंत्रों का जप

Budh Mantra: प्रत्येक बुधवार बुध ग्रह के मंत्रों का जप करना चाहिए। बुध के इन मंत्रों का जप करने से दिमाग और मन की एकाग्रता का विस्तार होता है और तनाव की पीड़ा दूर हो जाती है. बुध के मंत्र से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत भी होती है. कारोबार और करियर में तीव्रता आती है. बुध मंत्र का जप 14 बार करना चाहिए।

  • बुध मंत्र- बीज मंत्र: ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः।

  • ॐ बुं बुधाय नमः ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः.

  • ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः.

  • प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम। 

  • सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम।  

Share this story