Career Rashifal 2021: मिथुन राशि वालों को सरकारी नौकरी का योग, जानें करियर राशिफल

Career Rashifal 2021: मिथुन राशि वालों को सरकारी नौकरी का योग, जानें करियर राशिफल

Career Rashifal 2021 Gemini zodiac: करियर राशिफल 2021 के अनुसार करियर के मामले में मिथुन राशि वालों के लिए यह साल (Career Rashifal 2021) आपके लिये बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। बिजनेस हो या नौकरी आपके लिये अपार सफलता की संभावनाएं इस वर्ष में बन रही हैं। नौकरीशुदा जातकों के लिये भी यह साल उनके कद, पद व वेतन में वृद्धि के योग बना रहा है। जो जातक लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और किसी सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक हैं उनके लिये भी इस वर्ष सरकारी नौकरी के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र में नौकरी के लिये प्रयासरत जातकों के लिये बहुत ही अच्छा वर्ष कहा जा सकता है। दरअसल वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि से सप्तम भाव में सूर्य और बुध की युति होने से आपके लिये बुधादित्य योग बन रहा है। इनके साथ ही शिक्षा के कारक माने जाने वाले ग्रह बृहस्पति भी सप्तम भाव में ही मौजूद हैं जो कि आपके कर्मभाव के स्वामी भी हैं। कुल मिलाकर ग्रहों का यह योग आपके लिये शिक्षा क्षेत्र से संबंधी काफी अच्छे अवसर आपके लिये लेकर आ सकता है।

मिथुन करियर राशिफल 2021 (Mithun Career Rashifal 2021) इस वर्ष करियर के मामले में बेहतर निर्णय लिये जाने के संकेत भी कर रहा है। विशेषकर जो जातक करियर के फिल्ड को लेकर कुछ फाइनल नहीं कर पा रहे हैं तो वे अपनी क्षमताओं व रुचियों के अनुसार अपने लिये बेहतर फिल्ड की तलाश कर सकते हैं। सूर्य, बुध व गुरु का सप्तम भाव में होना आपको एनर्जैटिक तो रखेगा ही साथ ही गुरु गाइडेंस के मामले में भी आपके लिये काफी अच्छे हैं।

किसी सीनियर, किसी करीबी दोस्त, परिजन या रिश्तेदार की गाइडेंस आपके काफी काम आ सकती है। इस समय आप अपना फ्यूचर प्लान भी काफी अच्छे से डिसाइड कर सकते हैं। राशि स्वामी बुध इस वर्ष के राजा कहे जा सकते हैं क्योंकि वर्ष की शुरुआत बुधवार के दिन हो रही है। यह भी आपके लिये काफी सकारात्मक संकेत है। चंद्रमा का आपकी राशि से नवम भाव में होना आपके लिये उन्नति के योग बना रहा है। भाग्य भी इस वर्ष आपका खूब साथ दे सकता है।

हालांकि प्रतिद्वंदी के स्थान यानि छठे भाव में मंगल के होने से विरोधियों द्वारा आपके रास्ते में मुश्किलें खड़ी की जा सकती हैं लेकिन वह आपको किसी भी तरीके से हानि नहीं पंहुचा पा सकते हैं। लेकिन सप्तम भाव में ही केतु और शनि भी विराजमान हैं जो कि ईशारा कर रहे हैं कि सफलता आपको तभी मिलेगी जब आप उसे पाने के लिये पूरे बेसब्र हों और उसी तरीके से लग्न व निष्ठा के साथ मेहनत भी कर रहे हों। किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचकर रहें।

कुल मिलाकर मिथुन राशि वालों के लिये 2021 का करियर राशिफल यह संकेत कर रहा है कि यह यह वर्ष करियर के मामले में आपके लिये काफी अच्छा रहेगा। उपलब्धियों भरा रहेगा।

मिथुन राशि 2021 लकी चीजें

  1. लकी नंबर-5
  2. लकी दिन- सोमवार, बुधवार, गुरुवार
  3. लकी कलर-क्रीम और हरा
  4. लकी स्टोन-पन्ना

कैसा होता है मिथुन राशि वालों का स्वाभाव

मिथुन राशि के जातकों को दोहरे व्यक्तित्व वाला इसलिए कहा गया है, क्योंकि मन और मस्तिष्क में ये लोग एक साथ दो तरह की भावनाएं रखते हैं। जहां एक ओर ये लोग काफी हंसमुख, मिलनसार, और सामाजिक रूप से सक्रिय माने जाते हैं वहीं मिथुन राशि से संबंध रखने वाले जातक गंभीर क्रिया कलापों में व्यस्त, गहन चिंतन करने वाले माने गए हैं। मिथुन राशि केलोगों की एक बड़ी खासियत यह होती है कि ये बिना बोले नहीं रह सकते. यानि इनकी सबसे बड़ी कमजोरी इनका बोलना ही है।

चतुर और वाक कला में माहिर

मिथुन राशि के जातक स्वभाव से बेहद चतुर कहे जा सकते हैं.. ये लोग दूसरों को अपनी बात मानने के लिए मजबूर कर देते हैं और वो भी जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि अपनी बातों से रिझाकर। बुध का संबंध बुद्धि और वाणी से होता है... स्वामी ग्रह के प्रभाव के कारण इन लोगों की वाणी का आकर्षण किसी को भी बांध सकता है। बुद्धिमानी के मामले में भी ये लोग अन्य राशियों के जातकों से आगे हे माने गए हैं। ये लोग अपनी बुद्धिमता से संकटों और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हैं। सामान्य से बेहतर बुद्धि होने से ये लोग बचपन से ही काफी तेज होते हैं।

परिवर्तन के शौकीन

ये लोग एक काम को बहुत लंबे समय तक नहीं कर सकते... बहुत ही जल्दी बोर हो जाते हैं। मनपसंद काम को ये बड़ी आसानी और बहुत बेहतरीन तरीके से संपन्न करते हैं... जिसके लिए ये प्रशंसा के पात्र हैं। इन्हें परिवर्तन का शौकीन माना गया है, जिन्हें स्थिरता रास नहीं आती... फिर वह जॉब हो, कोई प्रोजेक्ट या फिर रिश्ता। ये इनकी बड़ी कमजोरी मानी जा सकती है। निजी संबंधों के मामले में भी ये लोग कुछ ऐसा ही स्वभाव रखते हैं। निश्चित तौर पर ये उनके जीवन में आने वाले लोगों के लिए सही नहीं है।

Share this story