Chanakya Niti: पाना चाहते हैं जीवन में सफलता! अपनाएं चाणक्य की ये नीति

Chanakya Niti: पाना चाहते हैं जीवन में सफलता! अपनाएं चाणक्य की ये नीति

Chanakya Niti for success संपूर्ण भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में आचार्य चाणक्य (Chanakya) का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है. कहते हैं कि विभाजित भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम चाणक्य (Chanakya) ने ही किया था. चाणक्य (Chanakya) को जीवन के हरेक क्षेत्र का अथाह ज्ञान था, इसलिए उनके बताये लाइफ मैनेजमेंट (Life Management) के सूत्र आज भी प्रासंगिक माने जाते हैं. इन्होंने हर परिस्थिति के बारे में अपने विचार चाणक्य नीति (Chanakya Niti) नामक ग्रन्थ में रखे हैं. चाणक्य नीति (Chanakya Neeti) नामक ग्रंथ में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि अगर कोई व्यक्ति सफलता (Sucess) पाने के लिए भटक रहा है तो उसे इन 4 बातों का खास ख्याल रखना चाहिए....

सदैव रखें सकारात्मक सोच (Always keep positive thinking)- यह बात बहुत हद तक सही है कि सफलता की राह में असफलताएं आती हैं। जिससे हर मनुष्य का सामना होता है ऐसे में चाणक्य कहते हैं कि तत्काल सफलता न भी मिले फिर भी अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें. क्योंकि सकारात्मक रवैया अपनाकर ही असफलताओं का सामना किया जा सकता है. आगे चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति असफलताओं से निराश होकर बैठ जाता है उसे, सफलता सिर्फ चमत्कार से ही मिल सकती है।

मेहनत पर दें ध्यान (Focus on hard work) - आचार्य चाणक्य यह मानते हैं कि जो व्यक्ति सफलता पाना चाहता है उसे कभी मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए। यानि केवल मेहनत पर मनुष्य को ध्यान देना चाहिए. क्योंकि मेहनत ही एक मात्र ऐसा रास्ता है जो आपको सफलता हासिल करवाने में आपकी करेगा। चाणक्य मानते हैं कि जो व्यक्ति भाग्य के भरोसे बैठ जाते हैं ऐसे लोग कभी सफल नहीं हो पाते हैं।

हमेशा तरोताजा रहें (Always be fresh) - अगर आप जिंदगी में सफलता चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप अपने क्षेत्र में सक्रिय बने रहें। जो व्यक्ति जिस दिशा में सफलता पाना चाहता है उसे उस दिशा का ज्ञान होना चाहिए। जितनी जल्दी और जितनी शानदार सफलता की चाह आपको है आप उतना ही ज्यादा ज्ञान अर्जन करने की कोशिश कीजिए। क्योंकि समाज में बिना ज्ञान का व्यक्ति मूर्ख माना जाता है।

सबके साथ रिश्ते रखें मधुर (Have a good relationship with everyone) - चाणक्य चौरफा सोचते हैं। उनका मानना है कि आप जिस क्षेत्र में कार्य कर अपना सिक्का जमाना चाहते हैं आपको उस क्षेत्र के लोगों से अच्छे संबंध स्थापित करने चाहिए। ऐसा करने से लोगों के बीच आपकी पहचान तो बनेगी ही साथ ही भविष्य में आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा।

Share this story