Dhan Prapti Ke Liye Kya Kare : पैसों की तंगी को कैसे दूर करें?
Ameer Banne Ka Mantra
Ameer Banne Ke Totke
Dhan Prapti Totke Hindi
Dhan Prapti Ke Upay : अगर हम आपसे पूछें की, किसी की भी लाइफ में सबसे इम्पोर्टेन्ट क्या है, तो आपका एक ही जवाब होगा, पैसा। और कहीं हद तक ये जवाब सही भी है, क्यूंकि आज के समय में बिना पैसे के आप कुछ नहीं कर सकते हैं. जब पैसा पास रहता है तो, आदमी का तन और मन दोनों बिलकुल स्वस्थ रहते है. लेकिन आपने अगर धन प्राप्ति के लिए अनेक उपाय कर लिए हैं जैसे जादू – टोना, तंत्र – मंत्र आदि और वो सब =उपाय करने बाद भी आपकी गरीबी ख़त्म नहीं हो रही है,
अमीर बनने का राज क्या है?
अगर आपको पैसे कमाने का कोई स्थाई मार्ग नहीं मिल रहा है, तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं हैं... जरुरत है तो बस कुछ सरल उपाय करने की... जिसके बाद आपके घर में माँ लक्ष्मी की हमेशा कृपा रहेगी... और इन उपायों को करने के बाद आप लखपति ही नहीं करोड़पति और अरबपति भी बन सकते हैं । तो जानिए कैसे और कब करना है इन उपायों को... अब मैं जो आपको धन प्राप्ति के उपाय बताउंगी, उन्हें सिर्फ आपको 2 दिन ही करना हैं, और उन 2 दिन में, पहला दिन- पूर्णिमा तिथि, दूसरा अमावस्या तिथि है. और इन दिनों में इन उपायों को करने के बाद आप अपार धन के स्वामी बन सकते है ।
पूर्णिमा पर सौभाग्य कैसे प्राप्त करें?
तो पहले हम आपको पूर्णिमा के उपाय बताते हैं जिसमे पूर्णिमा के दिन एक घड़े में ताजा शुद्ध पानी लाकर अपने घर की रसोई में सफेद कपड़े से ढँककर रखने से घर में चार गुणा अधिक बरकत होने लगती हैं । वहीँ पूर्णिमा के दिन इमली का ऐसा पेड़ जिसमें फल लगे हो, उसकी टहनी काटकर अपने घर और प्यापार स्थल की तिजोरी में रखने से धन में तेजी से वृद्धि होने लगती है । इसके अलावा पूर्णिमा के दिन काली हल्दी को सिंदूर और चंदन की धूप से पूजा करने के बाद चांदी के दो सिक्के के साथ लाल कपड़े में लपेटकर धन रखने के स्थान पर रखने हमेशा के लिए आर्थिक समस्याएं दूर हो जायेगी ।
अमावस्या के दिन घर में क्या करना चाहिए?
वहीँ अमावस्या के दिन करने वाले उपायों में से आप, अमावस्या के दिन गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमें थोड़ा सा पुराने गुड़ और तिल का तेल डालें और उस दीपक को जलाकर घर के मुख्य द्वार के बीचों बीच में रखने से सुख समृद्धि घर में सदैव बनी रहेगी।वहीँ अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे के सात दीपक सरसों के तेल वाले जलाएं और 7 बार पेड़ की परिक्रमा करने से भी आजीवन धन की समस्या नहीं रहेगी। साथ ही अमावस्या के दिन मिट्टी के छोटे से घड़े में सवा सौ ग्राम शहद भर लें और उसे लाल कपड़े से ढँककर मरघट या फिर किसी सुनसान चौराहे पर गाड़ने आपकी 3 पीड़ियों को भी धन की समस्या नहीं होगी ।