नवरात्रि के हर एक दिन हर एक देवी के स्वरुप को, उनकी शक्तियों को,  व्यावहारिक जीवन में कैसे धारण करें 

Navratri pujan

Series Synopsis – Tvameva Shakti

आज विश्व जिस दौर में है, वहां हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की चुनौती का सामना कर रहा है, चाहे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक,   सामाजिक या वैश्विक - एक या अनेक समस्याओं में, चुनौतियों में हर एक व्यक्ति स्वयं को उलझा हुआ अनुभव कर्तन है ।   बाह्य सुख साधनों के बावजूद भी जीवन की कठिनाई और जटिलता को दिन-बा-दिन बढ़ता महसूस करता है । कारण ? आंतरिक बल की क्षीणता।  जैसे  शरीर को कितना भी अच्छा भोजन, सुविधाएं देने पर भी उसका स्वस्थ्य शरीर की अपनी प्रतिरोधक शक्ति पर निर्भर करता है , उसी प्रकार  समस्याओं पर विजयी होने का साधन है, आंतरिक बल और आत्मिक शक्ति ।

इसी आत्मिक शक्ति की यादगार हम हर वर्ष नव देवियों की महिमा, पूजा और जागरण के द्वारा नवरात्री की उत्सव रूप में मनाते हैं। परन्तु त्यौहार का अर्थ सिर्फ मनाना नहीं,  किन्तु उसके महत्त्व को समझ उस अनुरूप बनना है।  तो वास्तविक रूप में नव देवियों की शक्तियों को स्वयं में जागृत कर, जीवन में लाना ही सच्चे रूप में नवरात्री पर्व को मनाना और देवियों का आह्वाहन करना है।

इस नवरात्री हम ऐसी ही शक्तियों से रूबरू होंगे जिन्होंने अपनी साधारणता से उभर कर, अपने शक्ति रूप को जागृत किआ और अपने व अनेक लोगों के जीवन में परिवर्तन का दीप जलाया। कैसे इन शक्तियों ने स्वयं के आत्मिक बल को पहचाना, अपनी कमज़ोरियों का सामना कर उन पर पर विजय प्राप्त की , अपने और अनेकों के जीवन के लिए समाधान स्वरुप बन जटिल चुनौतियों में विजयी हुईं - ऐसी शक्तियों का जीवन दर्शन हम करेंगे । और नवरात्री के हर एक दिन हर एक देवी के स्वरुप को, उनकी शक्तियों को, हर शक्ति को व्यावहारिक जीवन में कैसे धारण कर उपयोग करें - एक नए दृष्टिकोण से  समझेंगे, हमारी श्रंखला "त्वमेव शक्ति " में अंकिता भाटिया जी के साथ। 


अंकिता भाटिया एक लाइफ हीलर, एनर्जी कोच और "दी सोल स्टूडियो(The Soul Studio)" की फाउंडर है।    

Introduction – Ankita Bhatia
"जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य है सत्य की पहचान और स्व की प्राप्ति"। 
इसी Life Mantra को अपने जीवन की foundation बनाने वाली अंकिता जी आज हमारे साथ हमारी इस नवरात्री कार्यक्रम - त्वमेव शक्ति में मौजूद है। अंकिता भाटिया एक लाइफ हीलर, एनर्जी कोच और "दी सोल स्टूडियो(The Soul Studio)" की फाउंडर है। अपनी वैशिष्ताओं और शक्तियों को उजागर कर कैसे हर व्यक्ति, समाज और विश्व के उत्थान में अपना सहयोग दें , इस लक्ष्य से पिछले 6 वर्षों से आप स्व-परिवर्तन से विश्व परिवर्तन की दिशा में रत है। 

विपरीत परिस्थितियों में कैसे अपने मुक्त हो 

आपका आध्यात्मिकता का सफर 13 वर्ष पहले आरम्भ हुआ Brahmakumaris Godly World University के साथ और पिछले 6 वर्षों से आप रजयोगा मैडिटेशन का अभ्यास कर रही हैं । हर जन अपनी भीतर की समस्याओं से और अंतर के युद्ध से  मुक्त हो, सरलता और सहजता( ease & effortless ) से जीवन अनुभव करे, इसी लक्ष्य की दिशा में आप निरंतर प्रयासशील रहती है। अपनी Life Healing workshops और Healing series जेसे – Selfcare in Uncertain times, Emerging powers within, Meditation for wellness आदि द्वारा कोरोनाकाल में लोगों के मन को empower और उनके  आत्मिक बल को  बढ़ाने में अपना योगदान दिया।

Share this story