घर में कोई भी समस्याएं हों तो करें ये अचूक उपाय, शीघ्र मिलेगा समाधान

घर में कोई भी समस्याएं हों तो करें ये अचूक उपाय, शीघ्र मिलेगा समाधान

financial problems solutions: हमारी किस्मत पर केवल ग्रह ही असर नहीं डालते. कभी कभी हमारे घर में छोटी-छोटी समस्याओं से भी हमारे जीवन में बड़ी-बड़ी मुश्किलें पैदा हो जाती है. आज बात करेंगे की आपके जीवन में कौन सी चीजें हैं जिनको आप नजरअंदाज कर रहे हैं और जिस वजह से आपकी जिंदगी में मुश्किलें बढ़ रही हैं और अगर घर में छोटी-छोटी समस्याएँ हैं तो उनका समाधान क्या है? सबसे पहली समस्या क्या है कि आपका मन हमेशा उदास रहता है. खासतौर से आपके घर में क्या मामला है? अगर घर में घुसते ही मन अशांत हो जाता हो, उदासी महसूस होती हो या घर का माहौल भारी-भारी सा लगता हो तो ये अच्छा लक्षण नहीं है. कभी कभी घर का माहौल बड़ा भारी भारी सा लगता है. घर में अच्छा फील नहीं होता, बाहर रहते हैं खुश रहते हैं. घर में आते ही तनाव में हो जाते हैं. इसका मतलब ये है कि आपके हर में काफी नकारात्मक उर्जा है. आपका बृहस्पति कमजोर है और घर में जो शुभता है, घर में जो अच्छाई का जो अंश है वो घट रहा है. ऐसी दशा में रोज शाम को घर में पूजा स्थान पर दीपक जलाएं, पूरे घर में गुग्गल की धुप और अगरबत्ती जलाएं. ऐसा करने से घर की जो निगेटिव एनर्जी है वो दूर होगी और आपके घर की स्थिति बेहतर हो जाएगी.

आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक्स के जो सामान हैं वो बार बार खराब हो जाते हैं. कभी फ्रिज खराब हुआ, कभी टेलीविज़न खराब हुआ, कभी रेडियो खराब हुआ ये किस बात का ईशारा है? देखिये अगर घर में इलेक्ट्रिक सामान बार खराब हो जाता हो या बल्ब या ट्यूबलाइट बार बार फ्यूज हो जाती हो तो ऐसी दशा मेंम समझना चाहिए कि आपके जीवन में आपके कुंडली में राहू खराब हो रहा है और वो इस बात की सूचना दे रहा है कि आपके जीवन में आने वाले समय में कोई दुर्घटना हो सकती है. इससे अगर आप बचना चाहते हैं तो घर के हर कमरे के बाहर एक लाल रंग का स्वास्तिक लगा दें, घर में साफ़ सफाई रखें. घर में गन्दगी इक्कठा बिल्कुल भी न होने दें. तब जाकर के राहू का जो दुष्प्रभाव है वो समाप्त होगा.

घर में बिना वजह से आपस में झगड़ा होता हो, माता-पिता में, भाई-बहन में, पिता-पुत्र में बेवजह के घर में झगडे होते हों और झगडे का माहौल हमेशा बना रहता हो तो ऐसे में समझना चाहिए कि आपके परिवार में मंगल की स्थिति बेहतर नहीं है. अगर ऐसा है तो इसके लिए घर में पर्याप्त सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था करें. शनिवार की शाम को घर के सभी लोग मिलकर सुन्दरकाण्ड का पाठ करें. तो इससे घर में बिगड़ा हुआ मंगल बेहतर हो जाएगा.

कभी कभी घर में ऐसा होता है कि बच्चा बेवजह रोने लगता है? इससे क्या होता है? अगर घर में बच्चा बिल्कुल खुश है, अचानक रोने लगा या रात में बच्चा चौंक कर के डर के अचानक उठ जाता है, चीखने-चिल्लाने लगता है य बच्चा घर में उपद्रव करता है. सामान्य से ज्यादा चीखता-चिल्लाता है. छोटे बच्चे सारे उपद्रव करते हैं लेकिन कोई ऐसा छोटा बच्चा है जो काफी उपद्रव करता है तो इसक मतलब ये है कि घर में चंद्रमा की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. ऐसी दशा में अपने घर में जब पोछा लगवाएं तो खुशबु वाले फिनाइल का पोछा लगवाएं. या जल में खुशबु डालकर के उसका पोछा लगवाएं. घर मं फूल रखें और घर में ज्यादा प्रकाश की व्यवस्था करें. ऐसा करने से जो चन्द्र की स्थिति अपके घर में गड़बड़ है वो बेहतर होनी शुरू हो जाएगी.

अगर घर में ऐसा होता है कि कोई न कोई बीमार रहता है. कीभी पिता जी बीमार हुए, कभी आप बीमार हुए, कभी माता जी हुईं, कभी पत्नी हुईं, कभी बच्चे हुए यानि कोई न कोई हमेशा घर में बीमार रहता है तो इसका मतलब क्या है? अगर आपके घर मं कोई न कोई हमेशा बीमार रहता है. घर की आय यानि घर में जो आने वाले पैसे हैं वो ज्यादातर दवाइयों में जा रही है या बिना किसी वजह के लोग बीमार रहने लगे तो समझना चाहिए कि घर में सूर्य का जो प्रभाव है इसकी जो ताकत है वो कमजोर है. ऐसी दशा में घर ,में नित्य प्रातः रोज सवेरे 108 बार बोल बोलकर गायत्री मंत्र का जाप करें. दोनों समय भोजन बन जाने के बाद पहल्रे थोड़ा सा भोजन निकालकर के भगवान को समर्पित कारिये, उसके बाद स्वयं भोजन ग्रहण करिए. अगर ऐसा नियमित रूप से करें तो घर में सुर्य का अशुभ प्रभाव है वो काफी हद तक समाप्त हो जाएगा.

कभी-कभी-कभी कुछ घरों में ऐसा होता है कि घर से पैसे लगातार गायब हो जाते हैं या पैसे गिर जाते हैं सड़क पर या पैसों की चोरी होनी शुरू हो जाती है. क्या मतलब है इसका? अगर आपके पैसे घर से अचानक गायब हो जाते हों या गिर जाते हों,, अचानक चोरी हो जाते हों या धन की कमी रहती हो तो समझना चाहिए शनि का दुष्प्रभाव आपके घर पर है, आपके घर का शनि अच्छा नहीं है. ऐसी दशा में घर में रखे हुए तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं रोज शाम को. अगर तुलसी का पौधा नहीं है तो ला करके लगाएं. साथ ही कमाए हुए धन का कुछ अंश गरीबों को जरूर दान करें तो आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.

Share this story