Powered by myUpchar
कहीं आप पर किसी ने तांत्रिक प्रयोग या टोटका तो नही किया घर मे अचानक बदबू और कई संकेत बताते हैं

घर मे अचानक बदबू क्या है संकेत
किसी के घर में अचानक बदबू आने लगती है और कुछ ऐसे संकेत मिलने लगते हैं जिससे पता चलता है कि उसके ऊपर तांत्रिक प्रयोग किया गया है उसका बहुत ही आसान से उपाय भी हैं और सबसे पहले चाहिए यह जान लेना जरूरी है कि आखिर में अचानक आपके घर से बदबू क्यों आ रही है कई बार ऐसा होता है कि जैसे हम घर में घुसते हैं और सारी सफाई होने के बावजूद अचानक बदबू आने लगती है या अचानक बैठे-बैठे लगता है कि कुछ बहुत ही बदबूदार थोड़ी देर के लिए कुछ ऐसा हुआ था जो एक झोंका आया और निकल जाए ऐसे हैं कि आप घर में नेगेटिव एनर्जी बहुत ही ज्यादा मात्रा में है और यह भी कहा जाता है कि तांत्रिक प्रयोग भी आपके घर में किया गया हो सकता है तांत्रिक प्रयोग एक ऐसी क्रिया है कि जिससे ऐसी नकारात्मक शक्तियां के घर में प्रवेश कर जाती है जिससे आपकी कोई भी काम बन नहीं सकते अब सवाल यह आता है कि कैसे जाने कि आपके घर में कोई तांत्रिक प्रयोग किया गया है इसके लिए कई ऐसे संकेत मिलते हैं इसमें पता चलता है कि आपके ऊपर कि आपके घर में तांत्रिक प्रयोग किया गया है ।
तांत्रिक प्रयोग करने वाले ऐसे लोग होते हैं जिसमें यह नहीं कि तंत्र मंत्र की करा कर आप के ऊपर कोई ऐसा प्रयोग कर दिया गया है कई बार आपको आगे बढ़ता हुआ देखकर कई लोगों की जो नेगेटिव वाइब्स (negative vibes impact) होते हैं वह आपको इतना असर आपके ऊपर डालते हैं कि आपका चलता काम भी बंद हो जाता है ऐसे में करना यह है कि जो नेगेटिव सोच वाले लोग हैं नकारात्मक सोचते हैं और आपके लिए बुरा सोचते हैं उनसे दूरी बना कर रखी है क्योंकि अगर उनसे संपर्क में आप रहेंगे तो उनकी जो नेगेटिव एनर्जी है वह आपको कहीं न कहीं असर जरूर करेगी तो उनको आप अवॉइड करें .
कैसे जाने की आप पर किसी ने कोई तांत्रिक प्रयोग तो नही किया है ?
यह उसका तरीका हो सकता है आइए जानते हैं कि कैसे आप जानेंगे कि आपके ऊपर तांत्रिक प्रयोग किया गया है या आप नकारात्मक शक्ति नेगेटिव एनर्जी के असर में हैं उसके लिए कुछ संकेत ऐसे हैं जिसको आप को ध्यान से देखना होगा पहला संकेत यह है कि अगर आप खाना खा रहे हैं तो कई बार होता है कि आपके खाने में कंकड़ या बाल अधिकतर मिलने लगते थे जबकि घर के और सदस्यों में ऐसा नहीं होता या कहीं भी आप खाने गए हैं आप आपके ही खाने में कंकड़ या बाल मिलने लगते हैं तो इससे यह साफ है कि आप नेगेटिव एनर्जी के असर में हैं आपके ऊपर तांत्रिक प्रयोग भी हो सकता है और दूसरी चीज यह है कि आपके घर के अचानक कई सारे सामान खराब होने लगे बीमारियां बढ़ने लगे कोई भी सदस्य जो है लगातार बीमार रहता हूं कई सारे दवाई कराने के बावजूद अगर असर नहीं पड़ रहा है तो इसका मतलब कुछ ना कुछ तांत्रिक प्रयोग जरूर किया गया है।
इसके लिए एक और संकेत यह भी है कि आपके नए नए कपड़े भी फटने लगते हैं और अगर ऐसा हो रहा है तो यह मानकर चलें कि आप किसी न किसी तांत्रिक प्रयोग के असर में हैं ।
तांत्रिक प्रयोग से बचाव और उपाय
तांत्रिक प्रयोग से बचने का उपाय तांत्रिक प्रयोग से बचने का सबसे आसान उपाय यह है कि आप लोगों की मदद करें और यथासंभव जो भी हो सके आप दान करें और खाते समय उसका एक अंश पहले आप निकाले जो जानवरों को दिया है और अगर आप कहीं भी बाहर जाते हैं दान पुण्य भी जरूर करें यथासंभव अगर कोई गरीब व्यक्ति है तो आप उसकी अगर मदद करते हैं तो धीरे-धीरे नकारात्मक शक्ति जो आपके ऊपर हावी थी वह दूर होने लगती है और आपका काम में मन लगने लगता है आपके काम बनने लगते हैं और 1 दिन ऐसा भी आता है कि जब बहुत थोड़े से प्रयास से आप के बड़े-बड़े काम होने लगते हैं और जब बड़े-बड़े काम होने लगे तो आपने मानकर चलें कि जो नकारात्मक शक्ति थी जो तांत्रिक प्रयोग था वह खत्म होने लगा है और आपके ऊपर ईश्वर की कृपा होने लगी है.
गायत्री मंत्र पाठ के फायदे
तांत्रिक प्रयोग से बचाव और उपाय तांत्रिक प्रयोग से बचाओ के लिए जो सबसे आसान माध्यम में यह है कि आप अपने घर में लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करें और गायत्री मंत्र का 108 माला की एक माला अगर आप जगते हैं तो पूजन करते समय एक लोटा जल रखें और लगातार जब भी मंत्रों का जाप करें लौटा सामने होना चाहिए और उसके बाद में उस पानी का छिड़काव पूरे घर में करें और कपूर से आरती उतारने के बाद में कपूर पूरे घर में एक बार घुमा दे ।
हनुमान चालीसा पाठ से तांत्रिक प्रयोग से छुटकारा
हनुमान चालीसा यह गायत्री मंत्र का पाठ करने के बाद में जो जल रहता है उसको छिड़काव करने के बाद में जो भी जल बचता है उसको घर के दरवाजे के सामने पूरे जल को गिरा दें इससे आपका पूरा घर शुद्ध हो जाएगा और जो नकारात्मक शक्तियां है जो तांत्रिक प्रयोग है वह धीरे-धीरे कम होने लगता है और इससे और भी अच्छा उपाय यह है कि आप अपने घर में गायत्री मंत्र का पाठ करा कर और हवन जरूर करा दें हवन गाय के घी से होना चाहिए और उसमें शुद्ध हवन की चीजें पढ़ी होनी चाहिए आप ख़ुद महसूस करेंगे कि हवन करने के बाद भी आप कब घर बिल्कुल साफ सुथरा वातावरण एक बहुत ही मनमोहक वातावरण बन जाता है नकारात्मक शक्ति और तांत्रिक प्रयोग जो भी किया गया हो आपको दिखेगा की हवन के बाद से ही आपको एक असर दिखना शुरू होगा एक पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश आपके घर में होता है और धीरे-धीरे जो लोगों में आपस में एक दूसरे से घर के परिवार के सदस्य ही बात नहीं करना चाहते थे जो माहौल पूरी तरीके से खराब रहता था वह माहौल बहुत ही अच्छा हो जाता है एक खुशी का वातावरण रहता है और जिस भी घर में कलेश नहीं होता है वहां आप देखेंगे कि वह उस घर के लोग लगातार प्रगति पर रहते हैं लेकिन जिस भी घर में ईर्ष्या का भाव रहता है उस घर के लोग कभी भी प्रगति नहीं कर पाते तो इसलिए अपने आचरण व्यवहार में पूरी शुद्धता रखें लोगों के लिए सोचे आप के काम खुद भी अच्छे होंगे दूसरों का बुरा करने की सोचने आप अपना अच्छा करें अपने परिवार के लिए अच्छा सोचें और समाज के लिए अच्छा सोचें आप देखेंगे कि आपकी शक्ति खुद बढ़ती है आप खुद इतने ज्यादा लायक होते हैं कि लोगों की मदद करते हैं और आपके अपने काम खुद बनने लगते हैं कि जो भी नकारात्मक सकती थी तांत्रिक प्रयोग जो भी किया गया था उसका सब खत्म होने लगता है एक प्रयोग और भी किया जा सकता है कि नींबू को जिस व्यक्ति को आपको लगता है कि उसकी तबीयत काफी दिनों से खराब हो रही है काम में मन नहीं लग रहा है तो इसका मतलब कि उसके ऊपर कुछ न कुछ तांत्रिक छाया है या नेगेटिव एनर्जी का असर है नींबू को 7 बार घुमाकर और उसको आप ले जाकर एक चौराहे पर फेंक दें तो इससे भी लगेगा कि कुछ दिनों बाद वह अपने काम में लग जाता एक बहुत सीधी सी बात है कि काम में अगर मन लगने लगता है तो सफलता भी मिलने लगती है लेकिन यह तभी होता है जब पॉजिटिव एनर्जी के साथ में आप पूरे मनोयोग से अपना काम करते हैं.