Gupt Navratri 2020 गुप्त नवरात्रि में तन्त्र विधा पर विशेष कृपा प्राप्त होती है

Gupt Navratri 2020 गुप्त नवरात्रि में तन्त्र विधा पर विशेष कृपा प्राप्त होती है

Jyotish Desk (आचार्य विमल त्रिपाठी )गुप्त नवरात्रि अतिगुप्त है अतः प्रचार वर्जित हैं साधक को संयमित रहकर अत्यंत सावधानी पूर्वक साधना करनी चाहिए ।
माता "आदि शक्ति पराम्बा जगत जननी जगदम्बिका भवानी भगवती दुर्गा " जी का ध्यान करते हुए जगत के कल्याण के हेतु दुर्गासप्तशती का संपुटित पाठ स्वच्छता पुर्वक करें।
विशेष संकल्प के लिए विभिन्न प्रकार की विशिष्ट सामग्री का उल्लेख मिलता है सामग्री की सूची आचार्य जी द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
गुप्त नवरात्रि में तन्त्र विधा पर विशेष कृपा ,मन्त्र विधा में कृपा, यन्त्र विधा में दया अवश्यमेव ही प्राप्त होता है।
यह गुप्त नवरात्रि साधना का विशेष फल प्रदान करने वाला, सन्यासियों के त्यागियों ,वैरागियों ,साधकों के स्वयं के ऊर्जावान ज्ञानवान बलवान हो जाने तथा विगत तीन माह के पापक्षय के हेतु " नवचण्डी अनुष्ठान " व्रत तपस्या द्वारा दुर्गा देवी की कृपा प्राप्त करते है।
पिछले तीन महीने से आरम्भ वैश्विक महामारी की समस्या बढ़ती चली जा रही है इसके रोक लगाने के लिए यह गुप्त नवरात अत्यंत महत्वपूर्ण है।
गृहस्त अपने सुविधानुसार पाठ पूजन करते हुए सभी के कल्याण हेतु प्रार्थना करें । कलश स्थापित कर दिया जला दें और वेदी आदि निर्माण कर देवी की आराधना करें।

ग्रहण काल के पश्चात ही गुप्त नवरात्रि के आरम्भ से इसका महत्व दोगुना हो जाता है सूर्य भी नव युग की सूचना लिये नवीन ऊर्जा से युक्त हो कर सृष्टि का श्रजन करेंगे।
वैश्विक महामारी दूर होगी और नवरात्रि के बाद एक नवदिन की पहल होगी ।
विधवान को ज्ञान मिले ,पुत्रार्थी को सन्तान ,धनार्थी को धन बढे लाभार्थी को लाभ ।
हो सके तो नव दिवस रात्रि जागरण करें भजन करें।
सभी मनोरथ पूर्ण होगे।
नवरात्रि पर्व की सभी को
शुभकामनाएं
जय जय श्री सीताराम।।
आचार्य विमल त्रिपाठी।।

Share this story