हल्दी का तिलक लगाने से क्या लाभ होता है | What Is The Benefits Of Haldi Tilak In Astrology?

बृहस्पति ग्रह को शांत करने के लिए क्या करना चाहिए | Haldi Ke Tilak Se Hone Vale Fayde In Hindi

क्या हल्दी को तिलक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

Haldi Ke Fayde In Hindi

हल्दी का तिलक क्यों लगाते हैं?

Brihaspati Ko Theek Karne Ka Upay

 

हमारे सनातन धर्म में हमेशा से ही हल्दी के तिलक का एक अलग ही महत्त्व रहा है...  और किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले हल्दी का तिलक लगाना सदियों पुरानी परंपरा रही है. और आज के समय में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहाँ हल्दी का उपयोग न किया जाता हो...  क्यूंकि हल्दी सिर्फ तिलक या शरीर में लगाने के लिए ही लाभकारी नहीं है बल्कि खाने के ज़ायके को भी कई हद तक बढ़ा देती है क्यूंकि जितने फायदे इसको लगाने के हैं, उतना ही खाने में भी ये लाभदायक है.  लेकिन आज हम बात करेंगे हल्दी के तिलक से होने वाले फायदे की....

क्या हल्दी को तिलक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

देखिये हल्दी को न एक विशेष प्रकार की औषधि माना  जाता है. और हिन्दू धर्म में प्राचीन काल से ही माथे पर तिलक लगाना अनिवार्य रहा है. आपने भी कभी न कभी नोटिस जरूर किया होगा की जब हम किसी परीक्षा के लिए जाते हैं या किसी भी नय काम की शुरुआत करते हैं तो हमारी माताएं हल्दी का टीका जरूर लगाती हैं क्यूंकि ऐसा माना जाता है की माथे पर तिलक लगाने से एक पॉजिटिविटी आती है और इसको लगाने के बाद कुंडली के ग्रहों में जो दोष होते हैं उसमे भी कई हद तक सुधार होता है. और शायद यही वजह है की कोई भी धार्मिक कार्य बिना तिलक लगाए पूरा नहीं होता. इसके साथ ही हिंदू धर्म कथाओं में तिलक लगाने के बहुत सारे फायदे भी बताए गए हैं....... 

क्या हल्दी को तिलक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

बृहस्पति ग्रह को शांत करने के लिए क्या करना चाहिए?

लेकिन आपको बता दे की तिलक लगाने के सिर्फ आध्यात्मिक फायदे ही नहीं हैं बल्कि वैज्ञानिक फायदे भी हैं.... सबसे पहले तो आपको बता दे की जब हम हल्दी का हल्दी का तिलक माथे पर लगते हैं तो हमारी बॉडी में एक एनर्जेटिक माहौल बन जाता है.  और ऐसा भी माना जाता है कि हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थितियों में सुधार होता है और माँ लक्ष्मी की कृपा बढ़ जाती है. वैसे ज्योतिष में नवग्रहों का एक अलग ही महत्व है. और तिलक भी कई चीजों का लगाया जाता है जिसमें हल्दी सबसे प्रमुख है, क्योंकि हल्दी  बृहस्पति ग्रह की कारक मानी जाती है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह अच्छा नहीं है तो हल्दी का तिलक लगाने से बृहस्पति ग्रह के उल्टे प्रभाव को भी कम किया जा सकता है. साथ ही हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से आपके चेहरे का निखार भी कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है.  

क्या हल्दी को तिलक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

हल्दी के तिलक का प्रयोग किसी भी काम के उत्साह को बढ़ाता है और उस काम के सक्सेस होने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं. इसके अलावा, माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से दिमाग में शांति रहती है और आप मानसिक बीमारियों से भी दूर रहते हैं.... 

Share this story