हल्दी की माला के फायदे ,हल्दी की माला से इस मंत्र के जाप से जो चाहोगे मिलेगा, चाहो तो  खुद ही आजमा लो  

 

हल्दी  की माला के फायदे

Haldi ki mala ke fayde 

अभिमंत्रित हल्दी की माला से जाप करने और पहनने के फायदे 

हल्दी की माला कैसे बनाते हैं ?

हल्दी की माला हल्दी की गांठ से बनाई जाती है और छोटे छोटे टुकड़ों से माला गुंथी जाती है।
हल्दी की माला बनाने के लिए हल्दी का बिल्कुल पका होना बहुत जरूरी है वरना हल्दी की माला सड़ भी सकती है ।
हल्दी की माला के लिए सबसे जरूरी है कि इस माला को पानी से बचाना चाहिए क्योंकि पानी लगने से वाला भी सकती है और खराब भी हो सकती है।

हल्दी की गांठ पहनने से क्या होता है ?

हल्दी की गांठ पहनने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है चूंकि हल्दी को बृहस्पति का कारक माना जाता है और जिसके  कारण यह विष्णु जी को बहुत प्रिय है और जिस भी व्यक्ति द्वारा हल्दी की माला को मंत्रों से अभिमंत्रित करके धारण किया जाता है उसको वह सारे लाभ मिलते हैं जिसके लिए लोगों द्वारा पुखराज धारण किया जाता है। वैसे हल्दी की माला पहनने के साथ ही इससे माँ बंगलामुखी की पूजा आराधना के लिए भी प्रयोग किया जाता है ।

हल्दी की माला से शत्रुओं से छुटकारा पाने के उपाय 

जिस भी व्यक्ति की शत्रुता ज्यादा हो जाती है और  भय भी लगता है वह इस माला का उपयोग कर सकता है  ।
हल्दी की माला धारण करने वालों और उसकी पूजा करने वालों के लिए यह आवश्यक है की इसकी पूजा अवश्य करनी चाहिए शुद्धता बनाये रखनी चाहिए ।

हल्दी की माला के फायदे 

हर व्यक्ति के जीवन मे ऐसा समय कभीं कभी आता है जब वह समस्याओं से घिर जाता है वहीं उसे आर्थिक समस्यों का सामना करना पड़ता है साथ ही कई बार सम्मान पर भी ठेश पहुचती है ऐसे में हल्दी की माला चमत्कारिक रूप से लाभ करती है ।
Negativity खत्म होती है । भाग्य अगर सोया हुआ है तो एक समय ऐसा भी आता है कि हल्दी की माला के कारण आमान तो मिलता है जो काम पहले काफी प्रयास करने के बाद भी नही होता था वही अब काम करते ही सफल होने लगता है ।

हल्दी की माला को सिद्ध कैसे करें ?

हल्दी की माला को धारण करने से पहले उसे गंगाजल से छींटे मारे और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का काम से कम एक माला।का।जाप करे । ॐ बृं बृहस्पतये नमः का भी पाठ कर सकते हैं ।

शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए हल्दी की माला का प्रयोग 
शत्रु अगर बहुत ज्यादा परेशान करने लगे हो तो उनसे छुटकारा पाने के लिए माँ बंगलामुखी की आराधना करनी चाहिए और हल्दी की माला से एक माला का जाप मां बंगलामुखी की पूजा करने से उनसे प्रार्थना करने से बड़ा से बड़ा शत्रु खुद ही भाग खड़ा होता है ।

मां बंगलामुखी की आराधना का मंत्र 
ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय । जिव्हां कीलय बुद्धिम विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा ।।

माँ बंगलामुखी

लेकिन यह ध्यान रहे कि इस मंत्र का जाप बहुत ही शुद्धता के साथ होना चाहिए और किसी को परेशान  करने के उद्देष्य से कतई न किया जाए। 

किसी भी योग्य ज्योतिषी से विचारण के बाद ही इस प्रयोग किया जाए जब आपके पास कोई रास्ता न बचे इस बात  का विशेष ध्यान रहे ।
मां बंगलामुखी की पूजा करते समय यथासंभव पीला कपड़ा धारण करें 
 
जिन लोगों की शादी में अड़चन आ रही है उन्हें हल्दी की माला से विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए ।
हल्दी की माला से धन की समस्या दूर होती ही है  एक सुकून और सम्मान की जिंदगी भी मिलती है। 
हल्दी की माला से गणेश जी की पूजा की जाती है   इससे भी क्लेश कष्ट दरिद्रता खत्म होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है ।
इसलिए कहा गया है कि हल्दी की माला से पूजा करने से पूजा स्थान पर रखने से ,धारण करने से सौभाग्य बढ़ता है धन धान्य बढ़ता है । भाग्य पक्ष प्रबल होता है । 
यकीन मानिए या न मानिए पूजा पाठ का लाभ मिलता ही मिलता है । एक आस रहती है कि बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाएगी और आध्यत्म एक बहुत बड़ी शक्ति है । 

अभिमंत्रित हल्दी की माला से जाप करने और पहनने के फायदे 

हल्दी की माला कैसे बनाते हैं ?
हल्दी की माला हल्दी की गांठ से बनाई जाती है और छोटे छोटे टुकड़ों से माला गुंथी जाती है।
हल्दी की माला बनाने के लिए हल्दी का बिल्कुल पका होना बहुत जरूरी है वरना हल्दी की माला सड़ भी सकती है ।
हल्दी की माला के लिए सबसे जरूरी है कि इस माला को पानी से बचाना चाहिए क्योंकि पानी लगने से वाला भी सकती है और खराब भी हो सकती है।

हल्दी की गांठ पहनने से क्या होता है ?

हल्दी की गांठ पहनने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है चूंकि हल्दी को बृहस्पति का कारक माना जाता है और जिसके  कारण यह विष्णु जी को बहुत प्रिय है और जिस भी व्यक्ति द्वारा हल्दी की माला को मंत्रों से अभिमंत्रित करके धारण किया जाता है उसको वह सारे लाभ मिलते हैं जिसके लिए लोगों द्वारा पुखराज धारण किया जाता है। वैसे हल्दी की माला पहनने के साथ ही इससे माँ बंगलामुखी की पूजा आराधना के लिए भी प्रयोग किया जाता है ।
शत्रुओं से छुटकारा पाने के उपाय 
जिस भी व्यक्ति की शत्रुता ज्यादा हो जाती है और  भय भी लगता है वह इस माला का उपयोग कर सकता है  ।
हल्दी की माला धारण करने वालों और उसकी पूजा करने वालों के लिए यह आवश्यक है की इसकी पूजा अवश्य करनी चाहिए शुद्धता बनाये रखनी चाहिए ।

हल्दी की माला के फायदे 

हर व्यक्ति के जीवन मे ऐसा समय कभीं कभी आता है जब वह समस्याओं से घिर जाता है वहीं उसे आर्थिक समस्यों का सामना करना पड़ता है साथ ही कई बार सम्मान पर भी ठेश पहुचती है ऐसे में हल्दी की माला चमत्कारिक रूप से लाभ करती है ।
Negativity खत्म होती है । भाग्य अगर सोया हुआ है तो एक समय ऐसा भी आता है कि हल्दी की माला के कारण आमान तो मिलता है जो काम पहले काफी प्रयास करने के बाद भी नही होता था वही अब काम करते ही सफल होने लगता है ।

हल्दी की माला को सिद्ध कैसे करें ?

हल्दी की माला को धारण करने से पहले उसे गंगाजल से छींटे मारे और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का काम से कम एक माला।का।जाप करे । ॐ बृं बृहस्पतये नमः का भी पाठ कर सकते हैं ।

शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए हल्दी की माला का प्रयोग 
शत्रु अगर बहुत ज्यादा परेशान करने लगे हो तो उनसे छुटकारा पाने के लिए माँ बंगलामुखी की आराधना करनी चाहिए और हल्दी की माला से एक माला का जाप मां बंगलामुखी की पूजा करने से उनसे प्रार्थना करने से बड़ा से बड़ा शत्रु खुद ही भाग खड़ा होता है ।

मां बंगलामुखी की आराधना का मंत्र 
ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानाम वाचं मुखम पदम् स्तम्भय । जिव्हां कीलय बुद्धिम विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा ।।

लेकिन यह ध्यान रहे कि इस मंत्र का जाप बहुत ही शुद्धता के साथ होना चाहिए और किसी को परेशान  करने के उद्देष्य से कतई न किया जाए। 
किसी भी योग्य ज्योतिषी से विचारण के बाद ही इस प्रयोग किया जाए जब आपके पास कोई रास्ता न बचे इस बात  का विशेष ध्यान रहे ।
मां बंगलामुखी की पूजा करते समय यथासंभव पीला कपड़ा धारण करें 
 
जिन लोगों की शादी में अड़चन आ रही है उन्हें हल्दी की माला से विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए ।
हल्दी की माला से धन की समस्या दूर होती ही है  एक सुकून और सम्मान की जिंदगी भी मिलती है। 
हल्दी की माला से गणेश जी की पूजा की जाती है   इससे भी क्लेश कष्ट दरिद्रता खत्म होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है ।
इसलिए कहा गया है कि हल्दी की माला से पूजा करने से पूजा स्थान पर रखने से ,धारण करने से सौभाग्य बढ़ता है धन धान्य बढ़ता है । भाग्य पक्ष प्रबल होता है । 
यकीन मानिए या न मानिए पूजा पाठ का लाभ मिलता ही मिलता है । एक आस रहती है कि बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाएगी और आध्यत्म एक बहुत बड़ी शक्ति है । 

Share this story