Hanuman ji upay puja mantra हनुमान जी से मनोकामना पूरी करने के उपाय
Jul 13, 2023, 12:59 IST
हनुमान जी के तांत्रिक उपाय
द्वादशाक्षर मन्त्र ( हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ) का विधान बताया नदीतट, निर्जन स्थान, पर्वत अथवा वन में जपभूमि को शुद्ध कर, स्नानादि नित्यक्रिया से निवृत्त हो हनुमत्प्रीत्यर्थं इस द्वादशाक्षर हनुमान जी के मन्त्र का एक लाख जप रूप पुरश्चरण का संकल्प कर, इसी मन्त्र से अंगुष्ठ- हृदयादि न्यास कर एक लाख जप करने से साधक के समस्त कार्य निश्चय ही सिद्ध होते हैं।
हनुमान जी के साक्षात दर्शन के लिए क्या करें ?
साधक को चाहिए कि इस द्वादशाक्षर मन्त्र का तब तक जप करे जब तक रात्रि के चतुर्थ पहर में पवनसुत हनुमान जी का साक्षत् दर्शन न हो जाय यह प्रयोग अनुभूत है ।
साभार हनुमद रहषयम