Hanuman temple लखनऊ के एक ऐसा मंदिर जहां हर भक्तों की दूर होती है परेशानी ,भंडारे में भोजन प्रसाद और बांटे जाते हैं कपड़े

Hanuman mandir in lucknow लखनऊ में लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में भक्त जो भी अपनी मनोकामना या समस्या कहता है ,खाली हाथ नही जाता 
लखनऊ के लेटे  हुए हनुमान जी का मंदिर

लखनऊ में भी हैं लेटे हनुमानजी का मंदिर 

गोमती के किनारे पक्का पुल के पास स्थित है प्राचीन अहिमर्दन पातालपुरी हनुमानजी मंदिर

लखनऊ. गोमती नदी के किनारे पक्का पुल के पास तलहटी में लेटे हनुमानजी का बहुत प्राचीन मंदिर है. लेटे हनुमान जी के इस मंदिर की बहुत मान्यता है. जो भक्त एक बार इस मंदिर में आकर हनुमानजी के सामने अपनी परेशानी कह देता है, उसे हनुमानजी बिना देरी किये दूर कर देते हैं.

पातालपुरी हनुमान मंदिर

प्राचीन अहिमर्दन पातालपुरी श्रीहनुमान मंदिर के नाम से विख्यात इस मंदिर में वैसे तो प्रतिदिन श्रद्धालु जनों का दर्शन व प्रसाद आदि चढ़ाने का सिलसिला चलता रहता है लेकिन शनिवार व मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ यहाँ दर्शन और मनौती मांगने मंदिर में आकर मत्था टेकती है.

पतालपुरी हनुमान मंदिर

प्राचीन अहिमर्दन पातालपुरी श्रीहनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विवेक तांगड़ी ने बताया कि मंदिर में हनुमानजी का यह रूप अहिरावण वध के बाद का है जिसमें हनुमान जी के कंधों पर प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण जी हैं. चरणों में हनुमानजी के औरस पुत्र मकरध्वज एवं अहिरावण की बहन दुरातांदी है. उन्होंने बताया कि हर मंगलवार को सुबह आठ बजे मंदिर में लेटे हनुमानजी का भक्तों द्वारा सिंदूर से लेप किया जाता है.

पाताल पूरी हनुमान मंदिर

भक्तों को प्रसाद बांटते हनुमत कृपा के संपादक नरेश जी

फिर नये वस्त्रों, पुष्प और तुलसीदल से श्रृंगार होता है. आरती के बाद प्रसाद वितरण और दोपहर बाद भंडारा किया जाता है. डॉ. तांगड़ी ने बताया कि भोजन प्रसाद वितरण में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से ढ़ाई सौ गरीबों को निःशुल्क भरपेट भोजन व पुराने कपड़े वितरित किये जाते हैं. मंदिर के कार्यक्रमों में ट्रस्ट के सचिव पंकज सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष रिद्धि गौड़, ट्रस्टी आशीष अग्रवाल, राजेश आनंद, अखिलेश कुमार,जगदीश श्रीवास्तव, सुरेंद्र सूदन व अशोक जी, अभिषेक खरे आदि भक्त जनों का विशेष योगदान रहता है.

मंदिर में प्रसाद वितरण

Share this story