Powered by myUpchar
13 april 2025 Aaj ka rashifal : 13 अप्रैल 2025 का दिन रविवार का लव राशिफल जानिए

आज का राशिफल : 13 अप्रैल 2025, रविवार, विक्रमी सम्वत 2082, शाका 1947, वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, वैशाख मास की प्रविष्टा 1, उत्तरायण, उत्तरगोल, वसन्त ऋतु, तिथि प्रतिपदा, नक्षत्र चित्रा, सूर्योदय 5:57am, सूर्यास्त 6:51pm, राहुकाल सायं 4:30 से 6:00 तक, आज: वैशाख कृष्ण पक्ष प्रारम्भ, वैशाख संक्रान्ति, मेला वैशाखी (पंजाब)
मेष राशि । किसी महत्वपूर्ण काम से यात्रा हो सकती है। परिजन आपके प्रति सहयोगात्मक भाव रखेंगे। कारोबार में अपेक्षित वृद्धि होगी। सरकारी कार्य बड़ी आसानी से पूरे हो जायेंगे। अपनी दिनचर्या में कुछ सुधार कर सकते हैं।
वृषभ राशि । दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी। मानसिक रूप से शान्ति का अनुभव करेंगे। पुराने परिचित मित्रों से आपका मिलना हो सकता है। लेखन कार्यों में आप काफी रुचि ले सकते हैं। वैवाहिक जीवन में परेशानी का अनुभव करेंगे।
मिथुन राशि । घर में मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बन सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी परेशानियों के बाद सफलता मिलेगी। आर्थिक लाभ होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। राजनीतिक लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा। सामाजिक गतिविधियों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा।
कर्क राशि । रिश्तों को मजबूत करने का प्रयास रहेगा। व्यवहार कुशलता के कारण आपके सभी काम प्रगति में आ जायेंगे। आज समय व्यर्थ न करें। दूसरों के भरोसे अपने काम न छोड़ें। शत्रुओं के ऊपर भारी पड़ेंगे।
सिंह राशि । आज आपके लिये कार्यक्षेत्र में बहुत शानदार दिन रहने वाला है। आय के नये स्रोत बनेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में एच्छिक स्थानान्तरण मिल सकता है। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। आक्रामक व्यवहार अपनाने से बचें।
कन्या राशि । गृहस्थ जीवन की समस्या दूर होंगी। आज आपको अत्यधिक धन व्यय करना पड़ सकता है। अपनी रुचि के अनुसार काम करें तो ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। परिवार में सब आपके ही अनुरूप होता रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
तुला राशि । आप ऊर्जावान होकर अपने कार्यों में लगे रहेंगे। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सर्दी-जुकाम आदि मौसमी बीमारियों की समस्या हो सकती है। दिन की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहने वाली है। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है।
वृश्चिक राशि । आज दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। मन अप्रसन्न रहने वाला है। मौसम में आये बदलाव को लेकर थोड़े सावधान रहें। किसी पर आवश्यकता से अधिक विश्वास न करें। प्रेम सम्बन्धों को लेकर निराशा हो सकती है।
धनु राशि । अपने निर्णयों को लेकर थोड़े असमंजस में रहेंगे। लोग आपकी प्रतिभा की प्रशंसा करेंगे। वाहन में आकस्मिक खराबी हो सकती है। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। सम्पत्ति के क्रय-विक्रय में परेशानियाँ उत्पन्न होंगी। आपको अनावश्यक बातें करने से बचना चाहिये।
मकर राशि । सन्तान को करियर में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। शेयर बाजार से बड़ा धन लाभ हो सकता है। आपके व्यक्तित्त्व में सुधार होगा। पति-पत्नी के बीच सौहाद्रपूर्ण सम्बन्ध होंगे। जीवनसाथी को आज उपहार दे सकते हैं। आपके मन में धार्मिक भावना प्रबल होगी।
कुंभ राशि । आज आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। अपने टार्गेट को लेकर पूरी मेहनत से काम करेंगे। मन में किसी विषय को लेकर चल रही तनातनी दूर होगी। बेरोजगार लोगों को जॉब इन्टरव्यू के कॉल आ सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में इच्छानुसार परिणाम प्राप्त होंगे।
मीन राशि । नये विषयों को जानने की इच्छा जागृत होगी। बच्चों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखें। आपकी रुचि के अनुसार काम नहीं होंगे। जॉब में परेशानियाँ आ सकती हैं। माता के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। ऐसी बातों पर ध्यान न दें जो आपकी एकाग्रता भंग करती हों।