Powered by myUpchar

aaj ka rashifal 4 april 2025 : मिथुन राशि और मेष राशि को आज से निवेश से होगा बचना जाने आपना हाल

today's horoscope 4 april 2025 : Gemini and Aries will have to avoid investing from today, know your condition
 
aaj ka rashifal 4 april 2025 : मिथुन राशि और मेष राशि को आज से निवेश से होगा बचना जाने आपना हाल 
aaj ka rashifal 4 april 2025 :  4 अप्रैल 2025, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2082, शाका 1947, चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चैत्र मास की प्रविष्टा 22, उत्तरायण, उत्तरगोल, वसन्त  ऋतु, तिथि सप्तमी, नक्षत्र आर्द्रा, सूर्योदय 6:07 प्रातः, सूर्यास्त 6:20 सायं, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक

मेष राशि । कार्यक्षेत्र में आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। दृढ़ निश्चय के दम पर आप कोई बड़ा काम कर सकते हैं। परिजनों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। बहुमूल्य वस्तुओं की खरीदारी का विचार बनायेंगे। बच्चों की जरूरतों का ध्यान रखें।

 वृषभ राशि । कब्ज के रोगियों को आज परेशानी होगी। बेवजह के मुद्दों पर आप घिर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। फाइनेन्स से जुड़े कार्यों में देरी हो सकती है। लोन सम्बन्धित मामले उलझने की आशंका है।

मिथुन राशि । आपके काम की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन बेहद सुखद रहेगा। खेल जगत से जुड़े लोगों को बड़े मौके मिल सकते हैं। कारोबार में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। आप परिजनों के साथ बेहतरीन समय बितायेंगे। अनावश्यक खर्चों पर नियन्त्रण पाने में सफल रहेंगे।

कर्क राशि । विदेशी स्रोतों से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। समस्याओं को लेकर आप लापरवाह हो सकते हैं। अति उत्साह के कारण आपके काम बिगड़ने की आशंका है। पुराने रोग दोबारा उभर सकते हैं। शाम के समय आप दिखावे में धन खर्च करेंगे।

सिंह राशि । आपके द्वारा बनायी हुयी योजना सफल होगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये बेहतरीन अवसर प्राप्त होने की सम्भावना है। प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी। आप अपने घर में किसी उत्सव का आयोजन कर सकते हैं। पैतृक कारोबार में आपको बड़ा लाभ मिल सकता है।

कन्या राशि । कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में पार्टनरशिप करने के मौके मिलेंगे। जीवनसाथी के प्रति आपके मन में सम्मान भाव बढ़ेगा। परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। नये कार्य की योजना बनाने के लिये दिन शुभ है। कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल सकती है।

तुला राशि ।  आप दूसरों की मदद करने के कारण लोकप्रिय रहेंगे। साधु प्रवृत्ति के लोगों के साथ आपका सम्पर्क मजबूत होगा। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। पिता के साथ आपके सम्बन्ध मधुर होंगे। दाम्पत्य जीवन का असन्तोष भी आप सम्वाद के बल पर दूर कर सकते हैं। नयी तकनीक के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा।

वृश्चिक राशि । घर और कार्यक्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कमी के कारण आप क्रोधित हो सकते हैं। नये प्रेम सम्बन्धों को लेकर सावधान रहें। पाचन शक्ति कमजोर होने के कारण दस्त और उल्टी जैसी समस्या हो सकती है। आज दवाइयों पर धन खर्च हो सकता है। इसके कारण आपको अपने खर्चों पर कटौती भी करनी पड़ेगी।

धनु राशि । परिवार में सभी लोग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे। जॉब व व्यवसाय में अपने लक्ष्यों को समय से पूर्व ही निपटा लेंगे। आपको एक बड़ा पद सौंपा जा सकता है। ससुराल पक्ष से शुभ सूचना मिल सकती है। नव विवाहित जोड़े परिवार आगे बढ़ाने की फैमिली प्लानिंग करने का विचार बना सकते हैं।

मकर राशि । अपने लक्ष्य के प्रति आप एकाग्र रहेंगे। व्यापार में अचानक धन लाभ हो सकता है। आपके मस्तिष्क में कुछ बेहतरीन रचनात्मक आइडियाज आयेंगे। इसका प्रयोग आप नये स्टार्टअप के लिये भी कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों के व्यवहार से परेशानी होगी।

कुंभ राशि । आज का पूरा दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा। प्रेमी जोड़े आज विवाह के लिये परिजनों को मनाने में सफल रहेंगे। विवादित मामलों पर समझौता हो सकता है। मीडिया और राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है। आज लोगों के बीच आप लोकप्रिय रहेंगे।

मीन राशि । पुरानी उलझनों को लेकर आप थोड़े परेशान रहेंगे। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। घर के बुजुर्ग आपसे प्रसन्न रहेंगे। प्रेमी जन के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। गले में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। ऑफिस में काम अधिक न होने के बाद भी आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

Tags