बुरी नजर से कैसे बचें ?क्या करें अगर किसी को लग जाये नजर

 

Photo courtesy istckphoto

 कई बार अपने काम को शुरू करने से पहले अगर इस बात की चर्चा कर दी तो कई बार होता है कि काम शुरू होने से पहले ही गड़बड़ हो जाता है की किसी की नजर लग गई ।

नजर लगने से बचने के लिए बहुत सारे आसान उपाय है जिन्हें अपनाया जा सकता है .

नजर कैसे लगती है?


किसी भी व्यक्ति को नजर तब लग जाती है जब वह कुछ ऐसा काम करता है कि लोगों की नजरों में गिर जाता है या लोगों की नजरें उस पर चढ़ जाती हैं कि यह कैसे इस काम को करने जा रहे हैं ऐसे में होता क्या है कि कोई व्यक्ति जैसे ही बताता कि मैं यह काम करने जा रहा हूं अब आप देखना तो वह उसमें चुकी अहंकार की भावना होती है तो और लोगों को सुनने में अच्छा नहीं लगता है इसलिए उनकी नजर लग जाती है ऐसे में करना यह चाहिए कि आप कोई भी चीज कहने से पहले इस बात को ध्यान रखें कि आप जिससे यह बात कहने जा रहे हैं क्या वाकई आपकी तरक्की से आपकी खुशहाली से उसको भी खुशी होती है अगर अगर उसको खुशी नहीं होती है तो जाहिर सी बात है कि आपको नजर लगेगी इसलिए ऐसा करते समय आप कोई भी काम करने जा रहे हैं जब तक कि उसमें सफलता ना मिल जाए तब तक उस बात को कहीं भी ना कहें अगर बहुत जरूरी हो तो आप अपने किसी बहुत ही करीबी से सलाह ले सकते हैं लेकिन उससे यह मत कहें कि मैं इस काम को करने जा रहा हूं या मैं इस काम को कर रहा हूं और इसमें बहुत ही ज्यादा फायदा है।

नजर दोष के लक्षण क्या हैं ?


अब इस बात को कैसे पता किया जाए कि किसी को क्या नजर लग गई है नजर दोष के लक्षण  क्या है इसको जानने के लिए अगर कोई भी काम आपका बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन किसी के आने के बाद अगर उस काम में तरक्की नहीं हो रही है या आपके काम करने में मन नहीं लग रहा है तो इसका मतलब नजर दोष के लक्षण हो गए हैं और इसका आपको निवारण करना होगा।

घर में बुरी नजर लगी हो तो क्या करें?

अगर किसी को लगता है कि उसको या उसके घर पर नजर लग गई है तो उसके लिए सबसे बड़ी बात यह होती की नजर तभी लगती है जब सकारात्मक ऊर्जा के ऊपर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो जाती है तो इसके लिए जो सबसे आसान उपाय हैं वह है कि आप अपने घर में कपूर जलाकर उसको पूरे घर में घुमाएं कपूर के अंदर एक सबसे बड़ी जो खासियत होती है कि उसको जलाने से काफी सारी सकारात्मक ऊर्जा निकलती है और वह नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है दूसरा प्रयोग यह हो सकता है कि आप अपने घर में नमक नमक का पोछा लगाएं जिससे जो नकारात्मक उर्जा है वह धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।


बुरी नजर से कैसे बचें ?

यह सब का सवाल होता है इसको बचने के लिए सबसे बड़ी चीज यह है कि आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होते रहना चाहिए और जब भी आप हमेशा खुशी महसूस करते हैं तो इसका मतलब आप सकारात्मक उर्जा के प्रभाव में हैं लेकिन आपको अगर आलस्य लगा रहता है किसी चीज में मन नहीं लगता है कोई खुशी नहीं महसूस होती है कोई काम आपका नहीं बन पा रहा है तो इसका मतलब आप नकारात्मक उर्जा के प्रभाव में हैं तो इसके लिए जो आपकी ऊर्जा है उसको सकारात्मक करना होता है उसके लिए आप अपने घर में बहुत ही धीमी आवाज में गायत्री मंत्र का लगातार जब होता रहे ऐसा आप एक म्यूजिक बजा सकते हैं और अगर आपको सकारात्मक ऊर्जा का महसूस करना है .

अगर कोई बीमार चल रहा है तो सबसे आसान उपाय है कि किसी भी पानी को पीने से पहले उस पानी को सामने देखते हुए 11 बार गायत्री मंत्र का प्रयोग करते हुए उसके बाद आंख मारे पानी में और फिर यह प्रार्थना करें कि यह जल्द जवाब ग्रहण करने जा रहे हैं यह आपको निरोगी रखें स्वस्थ रखें ऊर्जावान रखें क्योंकि पानी की जो क्वालिटी होती है वाह जैसा उसको एटमॉस्फियर मिलता है वैसा ही बाजार कर लेती है।

Tags