ओम नमो नारायण जनता मंदिर पर हुआ विशाल भंडारा
Huge Bhandara held at Om Namo Narayan Janata Temple
Wed, 24 Jan 2024
लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली के निकट स्थापित ओम नमो नारायण जनता मंदिर में जेष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
इस अवसर पर सर्वराकार बद्री नाथ पाण्डेय,प्रधान पुजारी संत प्रसाद पाण्डेय, पंडित संतोष कुमार, पंडित राकेश पांडे, पंडित हरि शरण दुबे,पंडित राजकुमार, आचार्य रामू पाण्डेय, विजय प्रकाश पांडे रमेश पांडे विजय मिश्रा राजनाथ पांडे राम कुबेर पांडे संतोष पांडे एवं समस्त भक्तगण के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रजनीश चोपड़ा के विशेष सहयोग से भंडारा संपन्न हुआ।
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
