Laddu Gopal Ki Puja Kaise Karen : लड्डू गोपाल को घर में रखने के क्या नियम हैं?
Laddu Gopal Ki Seva Kaise Karen
Laddu Gopal ko Kya Bhog Lagaye
Laddu Gopal Ki Seva Ke Niyam
Laddu Gopal Ki Puja Kaise Karen : जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है. और कान्हा के भक्त इसका बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें की भगवान श्रीकृ्ष्ण का जन्म भाद्रपद्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था. और जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है, भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं. और बड़ी ही धूमधाम से कान्हा जी की पूजा करते हैं. तो अगर आप भी इस जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं की स्थापना के बाद किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है, तो ये वीडियो आपके लिए है.
जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल की स्थापना कैसे करें?
वैसे तो आजकल लड्डु गोपाल की मूर्ति बाजार में आपको हर जगह बहुत आसानी से मिल जाएगी. लेकिन माना जाता है की अगर हमें लड्डू गोपाल कोई उपहार में दे, तो ज्यादा शुभ होता है. और जब भी आप लड्डू गोपाल की स्थापना करें तो उसके बाद आप लड्डू को नहलाकर फूलों के बर्तन से निकाल कर उन्हें कच्चे दूध से नहलाये और ध्यान रहे कि लड्डू गोपाल को अपना बच्चा समझ कर घर के सदस्य की तरह पूरी भावना और प्यार के साथ उन्हें विराजमन करें।
लड्डू गोपाल का श्रृंगार कैसा होना चाहिए?
फिर उन्हें नए वस्त्र पहनाकर उनको चंदन का तिलक लगाएं। साथ ही इत्र लगाकर लड्डू गोपाल को गहनों से सजाएं। आपको बता दें की लड्डू गोपाल को उसकी बांसुरी बहुत प्यारी होती है तो नई बांसुरी रखना बिलकुल न भूलें।। और लड्डू गोपाल की स्थापना में जो सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है, वो ये की लड्डू गोपाल की मूर्ति का आकार ज्यादा बड़ा नहीं रखना चाहिए. अपने अंगूठे के आकार या करीब 3 इंच की मूर्ति रखना बहुत शुभ माना जाता है.
लड्डू गोपाल की कैसे करें आरती?
वही अगर लड्डू गोपाल की पूजा की बात करें तो, लड्डू गोपाल की पूजा करते समय सबसे पहले तो हम जो भी पूजा करें सच्चे दिल से और मन से करें। और लड्डू गोपाल को घर में स्थापित करने के बाद नियमित रूप से पूजा-अर्चना की जाती है. वहीँ भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को शृंगार बहुत प्रिय है. तो लड्डू गोपाल का रोजना शृंगार करें. और उनके माथे पर चंदन का तिलक लगाएं.
किन बातों का रखें ध्यान?
अगर आप लड्डू गोपाल को घर में रखने की सोच रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि उनको घर में कभी अकेला नहीं छोड़ना है. अगर कभी ज्यादा समय के लिए बाहर जाना पड़ रहा है तो लड्डू गोपाल को अपने साथ लेकर बाहर जाएं. वहीँ साथ ही कान्हा को सुलाने का भी खास ख्याल रखना चाहिए. लड्डू गोपाल को रात को उनके बिस्तर पर सुलाकर मंदिर का पर्दा गिरा देना चाहिए. और इसका आपको नियमित तौर पर पालन करना है.