Janmashtami Par Totke Kiase Kare : कृष्ण जन्माष्टमी पर टोटके कैसे करे
1. धन प्राप्ति के लिए
एक साफ़ बर्तन में गाय का घी और कपूर डालकर श्रीकृष्ण की मूर्ति के सामने जलाएँ। इस दौरान “श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा” मंत्र का जाप करें। इसके बाद श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री का भोग लगाएं और गरीबों में प्रसाद वितरित करें। इससे धन की प्राप्ति और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
2. सुख-समृद्धि के लिए
जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के सामने 11 या 21 दीपक जलाएं और तुलसी दल चढ़ाएं। श्रीकृष्ण के कान्हा स्वरूप को सफेद चंदन लगाएं और गुलाब के फूल अर्पित करें। इसके बाद श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करें।
3. विवाह संबंधित समस्याओं के लिए
अगर विवाह में बाधा आ रही है तो जन्माष्टमी के दिन राधा-कृष्ण की मूर्ति के सामने लाल गुलाब अर्पित करें और 108 बार “ॐ क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा” मंत्र का जाप करें। इसके बाद एक मीठा प्रसाद (जैसे कि लड्डू) राधा-कृष्ण को अर्पित कर जरूरतमंदों में बांटें।
4. बुरी नजर से बचने के लिए
एक नारियल पर काजल से तिलक लगाकर श्रीकृष्ण को समर्पित करें। इसके बाद नारियल को घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे घर में बुरी नजर का प्रभाव नहीं पड़ता।
5. संतान प्राप्ति के लिए
जन्माष्टमी के दिन पीले वस्त्र पहनकर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा करें। दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से अभिषेक करें। , पूजा के बाद भगवान श्रीकृष्ण को माखन और मिश्री का भोग लगाएं और 21 बार "ॐ श्रीकृष्णाय शरणं मम" मंत्र का जाप करें।
6. शत्रुओं से सुरक्षा के लिए
काले तिल और सरसों के दाने लेकर उन्हें श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 108 बार जाप करें। फिर ये तिल और सरसों के दाने घर के मुख्य दरवाजे पर बिखेर दें। यह टोटका शत्रुओं से सुरक्षा प्रदान करता है।