Rahu Gochar 2024: कब होगा राहु गोचर? जानें किन-किन राशियों को मिलेगा राहु का आशीर्वाद

Rahu Gochar 2024: राहु को पापी ग्रह की संज्ञा दी गई. कहा जाता है कि नवग्रहों में से एक राहु ही ऐसा है, जिसकी दशा की जानकारी भी किसी के पास नहीं होती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में राहु का पूरा वर्णन किया गया है.
Rahu Gochar 2024

Rahu Gochar 2024: राहु को पापी ग्रह की संज्ञा दी गई. कहा जाता है कि नवग्रहों में से एक राहु ही ऐसा है, जिसकी दशा की जानकारी भी किसी के पास नहीं होती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में राहु का पूरा वर्णन किया गया है. इसके अनुसार ही राहु की दिशा और दशा की सही जानकारी मिलती है. इस वर्ष 8 जुलाई को राहु शनि के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने वाला है. ऐसे में कुछ राशियों पर इसका असर पड़ेगा। 

2024 Main Rahu Gochar Kab Hoga: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रह होते हैं. इन सभी ग्रहों का अपना अलग-अलग महत्व होता है. जब भी कोई भी ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करता है, तो उसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से जातकों की कुंडलियों में कई प्रकार के बदलाव हो जाते हैं. जिनसे कुछ लोगों को इसका लाभ होता है तो कुछ हानि सहते  जिनसे कुछ लोगों को इसका लाभ होता है तो कुछ हानि सहते हैं. ऐसे ही इस इन ग्रहों में एक ग्रह राहु है. इसका नाम लेते ही अंदर से भय आ जाता है. इस वर्ष 8 जुलाई 2024 को राहु शनि की के उत्तराभाद्रपद में नक्षत्र में विराजित होने वाला है. कहा जाता है कि राहु एक राशि में 18 साला का विराजमान रहता है. यह एक छाया ग्रह है जिसकी चाल धीमी होती है. लेकिन जुलाई माह में इसके परिवर्तन से कुछ राशियों को अच्छा लाभ होने वाला है. आइए जानते हैं कि किन राशियों को राहु के नक्षत्र परिवर्तन का लाभ होने वाला है. 

कर्क राशि (Cancer zodiac sign)

Rahu Effect on Kark Rashi: राहु के नक्षत्र परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों को इसका पूरा लाभ होने वाला है. इस समय आपके रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे। यदि आप निवेश करने जा रहे हैं तो, ये समय आपके लिए सबसे बेहतर होने वाला है. साथ ही आपको नौकरी में बदलाव का लाभ भी मिलेगा। क्योंकि आपके पास अच्छे जॉब ऑफर आने वाले हैं. दांपत्य जीवन में भी खुशियां आएंगी। 

तुला राशि (Libra) 

Rahu Gochar Effect on Tula Rashi: राहु के नक्षत्र गोचर से तुला राशि के जातकों को भी इसका अच्छा लाभ होने वाला है. इस समय आपको अपने करियर में अच्छी सफलता हासिल होने वाली है. समाज में आपका सम्मान होगा। नए लोग आपसे जुड़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको प्रमोशन मिल सकता है, जिससे वेतन वृद्धि का लाभ भी मिलेगा। व्यापरियों के लिए भी यह समय अच्छा है. इस समय व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. 

कुंभ राशि  (Aquarius)

Rahu Gochar Effect on Kumbh Rashi: कुंभ राशि के जातकों को राहु गोचर से बड़ा लाभ होने वाला है. इन्हें प्रत्येक क्षेत्र में गोचर का फायदा मिलेगा। करियर में उन्नति होगी। व्यापार करने वालों के लिए यह समय सबसे बेहतर है. साथ छात्रों के लिए यह समय अच्छा है, वे अपनी नई सीढ़ी पर चढ़ेंगे, जिसका सकारात्मक परिणाम उन्हें मिलेगा। साथ कुछ छात्र नई जगहों में अपनी पढ़ाई की शुरुआत कर सकते हैं. निवेशकों के जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है. लंबे समय से जिन्हें घाटा हो रहा था, इस समय वे पर्याप्त लाभ प्राप्त करेंगे। 

Share this story