Jyeshth mah bada mangal आर्थिक संकट हो या  कोई और परेशानी, हनुमान जी करेंगे निवारण ,जानिए हनुमान जी की पूजा कैसे करें?

Bada mangal

Jyeshth maah 2021  Bada mangal हनुमान पूजा विधि 


जेठ महीने में मंगल का बहुत ही महत्व है और माना जाता है कि हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो इस कलयुग में जीवित देवता है और जीत के महीने में हनुमान जी की विशेष पूजा एवं आराधना की जाती है और यह माना जाता है कि अगर मंगलवार के दिन जीत के महीने में हनुमान जी की विशेष आराधना करते हुए अगर उनसे कोई भी कामना की जाती है तो वह पूरा होता है हनुमान जी को भगवान शिव का 11 अवतार माना जाता है इसलिए हनुमान जी को रुद्रावतार भी कहते हैं

हनुमान जी की पूजा का सही समय क्या है ?

हनुमान जी की पूजा का सबसे सही समय सूर्योदय से पहले का है इस समय चित्त भी शांत रहता है और सुबह सुबह शुद्धता से पूजा की जा सकती है लेकिन अगर सुबह का समय पूजा का नहीं मिल पा रहा है तो शाम को गोधूलि बेला के उपरान्त हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए | 

यह भी पढ़ें -ज्येष्ठ मास का क्या है महत्व ?,जानिए जेठ के महीने में पड़ने वाले व्रत
 

कर्ज से मुक्ति के लिए हनुमान जी की आराधना
कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करने के लिए राम रक्षा स्त्रोत का पाठ अगर किया जाए तो इससे सारे बिगड़े काम बदले लगते हैं और जिस काम में भी विद में बाधाएं आती रहती हैं वह दूर होता है जिन व्यक्तियों के ऊपर कर्ज होता है कर्ज से मुक्ति भी हनुमान जी की आराधना जेठ माह के मंगलवार को करने से मिलती है।

हनुमान पूजा के नियम 

हनुमान जी की आराधना करने के लिए विशेष तरीके से जो भी आप वस्त्र धारण करें कोशिश करें कि वह लाल रंग के वस्त्रों और हनुमान जी कि अगर प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं पूजा के लिए तो वह भी लाल रंग के आसन पर करनी चाहिए हनुमान जी को लाल रंग के पुष्प चढ़ाने चाहिए इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और हनुमान जी को सिंदूर लगाया जाना चाहिए सिंदूर का चोला चढ़ाने से हनुमान जी काफी प्रसन्न होते हैं और जब आपकी पूजा समाप्त हो जाए तो अंगूठे से हनुमान जी के दाहिने पैर के अंगूठे से सिंदूर लेकर अपने माथे पर उसका तिलक लगाएं और यह काम ना करें कि आपके सारे संकट हनुमान जी दूर करें और आप की कामना पूरी हो।
 हनुमान जी को केवड़े का इत्र और लाल गुलाब जो खिले हुए फूल हो उस गुलाब के माला चढ़ाई जानी चाहिए और तुलसी दल यानी कि तुलसी की पत्ती हनुमान जी के जो भी आप अर्पित कर रहे हैं उसमें जरूर हो क्योंकि तुलसी दल से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आप पर विशेष कृपा होती है।

संतान प्राप्ति के लिए हनुमान जी की पूजा 

जिस भी परिवार को संतान प्राप्ति में कोई भी संकट हो तो मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत इस संकल्प के साथ करें कि हनुमान जी आपको संतान की प्राप्ति करें । हनुमान जी की आराधना के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए मंगलवार के दिन प्रसाद में बेसन की बूंदी या बेसन के लड्डू का प्रसाद बांटे और उसमें तुलसी के पत्ते जरूर होने चाहिए इससे आपकी मनोकामना पूरी होती है और संतान संबंधी जो भी समस्या है संतान की उत्पत्ति होती है।

यह भी पढ़ें "बड़े मंगल का पौराणिक महत्व व इतिहास"
 
संकट निवारण के लिए हनुमान जी की आराधना ,हनुमान जी की पूजा के लिए मन्त्र 
 
किसी भी व्यक्ति के जीवन में अगर कई प्रकार के संकट हैं और वह समस्याओं से ग्रसित है तो हनुमान जी के मंत्र ॐ हं हनुमते नमः से एक माला 108 बार पाठ करें और प्रसाद वितरण करें ।
यह पूजा आप तब तक करते रहें हर मंगलवार को जब तक कि आपकी कामना पूर्ण हो जाये और जब आपकी कामना पूरी हो जाये तो हनुमान जी के मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाएं और लोगों में बांटे।

दाम्पत्य जीवन मे मधुरता के लिए हनुमान जी का पाठ 

प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा हनुमान चालीसा का पाठ करने से दांपत्य जीवन में काफी मधुरता आती है और दांपत्य जीवन काफी अच्छा बीतता है इस पूजा के लिए हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें अगर हो सके तो पाठ एक बार से ज्यादा करें 5 या 11 पाठ का आप कर सकते हैं अपने सामर्थ्य के अनुसार आप यह मानकर चलेगी अगर आप हनुमानजी के भक्त हैं तो आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण होगी और खुद अपने भीतर एक बहुत ही सुख और शांति की अनुभूति होती है दांपत्य जीवन में जो कुछ भी चाहिए होता है हनुमान जी उसे पूरा करते हैं।


 

Share this story