कलश यात्रा : प्रभु राम को उनके पूर्व की स्थान श्रृंगारकुँज  राजा मोहल्ला में स्थापित किया गया

Kalash Yatra Lord Ram was installed in his previous place Shringarkunj Raja Mohalla
Lord Ram was installed in his previous place Shringarkunj Raja Mohalla
कलश यात्रा : मंदिर शृंगार कुंज ठाकुरद्वारा राम जानकी मंदिर राजा मोहल्ला में विधि विधान  साथ 108 कलश यात्रा एवं गाजे बाजे के साथ लोग नाचते गाते अपने प्रभु राम को उनके पूर्व की स्थान श्रृंगारकुँज  राजा मोहल्ला में स्थापित किया गया  |

 मंदिर में पंचमुखी हनुमान एवं श्री चित्रगुप्त भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं अनुष्ठान करने के लिए अयोध्या से आए विद्वान पुरोहित द्वारा शुरू किया गया यह अनुष्ठान 3 दिन के पश्चात नवमी को समाप्त होगा इस कलश यात्रा को सफल बनाने में गायत्री परिवार एवं श्री चित्रगुप्त सभा अखिल भारतीय कायस्थ  समाज चित्रांश   |

Kalash Yatra

समाज अरविंद श्रीवास्तव अश्विनी श्रीवास्तव पंकज सिन्हा विवेक श्रीवास्तव हर्षवर्धन गगन प्रमोद  दिनेश पवन नगर सभासद मनोज मिश्रा  अवध नंदन वर्मा,अलंकार सिंह आवास विकास के सभासद शशांक श्रीवास्तव छोटू अभय श्रीवास्तव आलोक सिन्हा अनिल श्रीवास्तव के बी सिंह एव समाज के प्रभुत्व वर्गों का अहम योगदान रहा सिंगर कुंज के ट्रस्टी नवीन चन्द्र किशोर  आज भाव विभोर होकर कहां की आज अपने भगवान राम को पुनः  अपने स्थान पर लाने में समाज के समस्त प्रभुत्व वर्गों का अहम योगदान रहा और उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया और बताया कि तीन दिन की अनुष्ठान के पश्चात 17 अप्रैल  रामनवमी को भगवान जन्म के दिन एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा

Share this story