Powered by myUpchar

आठ अप्रैल मंगलवार को है कामदा एकादशी

Kamada Ekadashi is on Tuesday, 8th April
 
आठ अप्रैल मंगलवार को है कामदा एकादशी 
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। 08अप्रैल 2025 मंगलवार को कामदा एकादशी है कामदा अर्थात कामं ददाति इति कामदा सम्पूर्ण कामनाओ को देने वाली एकादशी है ,हमारे अन्दर कोई भी कामना हो कामदा एकादशी उपवास करने से भगवान उस कामना को पूरी करेगे इसलिए इसका नाम है कामदा एकादशी ।। जो भक्त जन निष्काम है उनके लिए 
कामं दहति इति कामदा सम्पूर्ण कामनाओ का दहन (समाप्त)करने वाली एकादशी है कामदा जो निष्काम भक्त जन इस एकादशी को उपवास करते है भगवान कृपा करके उनकी समस्त कामनाओ को समाप्त कर देते है ।। 
10अप्रैल2025गुरुवार को मास शिव रात्रि व प्रदोष है प्रदोष काल की पूजा फल दायी होती है ।।
12अप्रैल2025शनिवार को स्नान दान व व्रत-उपवास की पूर्णिमा है , चन्द्र देव का पूजन करके अशान्त मन को शांत करे एवं कृपा प्राप्त करे ,इसी चैत्र मास की समाप्ति भी है ।
सभी भक्त जनो को बहुत बहुत साधुवाद 
लक्ष्मी नारायण भगवान की जय हो ।।

Tags