खुशहाली के लिए घर में इन जगहों पर रखें मोरपंख
Nov 22, 2024, 12:00 IST
शास्त्रों के अनुसार प्रकृति और उससे जुड़ी वस्तुओं की पूजा का मानव जीवन में विशेष महत्व है. स्वयं देवी-देवताओं ने प्रकृति को सर्वोच्च स्थान देकर उसका आभार जताने और उसकी पूजा का महत्व बताया है. कुदरत से जुड़ी कुछ शुभ वस्तुओं को देवी देवता स्वयं धारण करते हैं. और प्रकृति से जुड़ी ऐसी ही एक चीज जो भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय है और वो है मोरपंख। मोरपंख को घर में रख लेने मात्र से कई समस्याओं का समाधान हो सकता है. घर का वास्तुदोष दूर हो सकता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि और धन-संपदा आ सकती है. इतना ही नहीं, आपको बता दें की मोरपंख बीमारी से निपटने में भी काफी कारगर है.
सभी तरह के उपायों के बाद भी यदि बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो बीमारी से संबंधित कागताज के बीच में मोरपंख रख दें. जल्द ही इसके बेहतर परिणाम दिखाई देंगे. वहीँ धन की समस्या के समादान के लिए आग्नेय कोण में 5 फीट की उंचाई पर दो मोरपंखी शुक्ल पक्ष में लगायें, धन से जुड़ी समस्या का समाधान होगा. लेकिन कभी भी घर में खंडित मोरपंख का उपयोग ना करें, क्यूंकि इससे सही परिणाम नहीं मिल पाएंगे