काम पूरा होने की पूरी संभावना अमृत सिद्धि योग में करिए पूजा, जानिए अक्टूबर 2021 में अमृत सिद्धि योग कब है?

Amrit siddhi yog

 अमृत सिद्धि योग कैसे बनता है?

अमृत सिद्धि योग जैसा किसका नाम है उसी तरीके से यह काफी सिद्ध होता है और इस योग में जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं उसका बहुत ही अच्छा फल मिलता है बताया जाता है पंचांग के अनुसार की या अमृत सिद्धि योग जो है बार और नक्षत्र का जब एक शुभ तालमेल बनता है उस समय या अमृत सिद्धि योग बनता है सोमवार के दिन हस्त नक्षत्र होने पर जहां शुभ योग से शुभ मुहूर्त बनता है लेकिन अगर कहीं इसी दिन षष्ठी तिथि भी हो तो अमृत सिद्धि योग सिद्धि योग ना होकर विष योग बन जाता है।
अक्टूबर 2021 में अमृत सिद्धि योग कब है?
अक्टूबर 2021 में 23 तारीख की रात को 8:38 के बाद में अमृत सिद्धि योग है वही 25 तारीख को भी देर रात में 1:49 के बाद में अमृत सिद्धि योग का बन रहा है जबकि 28 तारीख को सुबह 6:17 के बाद में अक्टूबर में अमृत सिद्धि योग बन रहा है।

अमृत सिद्धि योग का मतलब एवं महत्व

मतलब यह है कि जो भी शुभ कार्य इस अवधि में किए जाएंगे अमृत सिद्धि योग देखिए जाएंगे उसमें सफलता मिलने निश्चित होती है और खास करके मांगलिक कार्यों को अमृत सिद्धि योग में किया जाना काफी शुभ माना जाता है और वैदिक ज्योतिष जो है उसमें यह बताया गया है कि किसी भी शुभ कार्य को इस योग में किया जा सकता है और जो परिणाम इसके मिलते हैं उसमें काफी अच्छी सफलता मिलती है कुल मिलाकर जो भी कार्य अमृत सिद्धि योग में किए जाते हैं वह काफी अच्छा फलदाई होता है इसलिए कोई भी पूजा पाठ किया कोई मांगलिक कार्य कोई शुभ काम अगर किया जाना होता तो अमृत सिद्धि योग का भी पंचांग में विचार किया जाता है।

Share this story