Kuber mantra: 21 दिन तक करें कुबेर के इस मंत्र का जाप, धन की कमी होने लगेगी दूर

Kuber mantra for wealth: लगातार 21 दिन तक करें कुबेर मंत्र का जाप, धन की कमी होगी दूर
Kuber mantra: 21 दिन तक करें कुबेर के इस मंत्र का जाप, धन की कमी होने लगेगी दूर
Kuber mantra for wealth: कुबेर की पूजा धन-संपत्ति की प्राप्ति और उसमें वृद्धि के लिए की जाती है।

Kuber mantra for wealth: कुबेर की पूजा धन-संपत्ति की प्राप्ति और उसमें वृद्धि के लिए की जाती है। कुबेर का संबंध धन की देवी लक्ष्मी से है। कहते हैं कि कुबेर ही लक्ष्मी जी की खजांची हैं। आमतौर पर इनकी पूजा धनतेरस के दिन की जाती है, परंतु अगर रोज किया जाए तो विशेष लाभ मिलता है। आगे जानते हैं कि कुबेर-पूजा से जुड़ी खास बातों के बारे में....

कुबेर पूजा विधि (kuber puja vidhi)

स्वच्छ तन और निर्मल मन से पूजन स्थल पर कुश या कंबल के आसन पर बैठें।

आसान शुद्धि और खुश को पवित्रीकरण मंत्र से खुद को पवित्र करें। मंत्र है- ॐ अपवित्रः पवित्रो वा, सर्वावस्थांगतोऽपि वा। यः स्मरेत्पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तरः शुचिः॥
ॐ भूः ॐ भुवः ॐ स्वः ॐ महः, ॐ जनः ॐ तपः ॐ सत्यम्

श्री गणेश का आवाहन करने के बाद कुबेर की प्रतिमा या यंत्र को स्थापित करें। पहले से स्थापित है तो बहुत अच्छा।

अब कुबेर मंत्र से इनका आवाहन करें। फिर इनकी पूजा नीचे दिए गए मंत्रों से कर सकते हैं। पूजन के बाद हाथ जोड़कर कुबेर सहित लक्ष्मी जी का मन ही मन प्रार्थना करें। ऐसे करते हुए अपनी कामना को उनसे कहें। 

कुबेर लक्ष्मी मंत्र (kuber lakshmi mantra)

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

कुबेर बीज मंत्र (kuber beej mantra)

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

कुबेर जी का मंत्र (kuber mantra for wealth) धन धान्य के लिए

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

लक्ष्मी कुबेर बीज मंत्र (lakshmi kuber beej mantra)

कुबेर यंत्र कहां रखें (place for kuber yantra)

कुबेर यंत्र को पूजा स्थल पर ईशान कोण (उत्तर पूरब का कोना) में रखना चाहिए। इस इसलिए क्योंकि ईश यानि भगवान के लिए या इनसे जुड़ी पूजा पाठ की सामग्री के लिए यह स्थान सबसे उपयुक्त माना गया है। 
कुबेर और कुबेर यंत्र पूजा की सावधानियां

पूजन में इस बात का ध्यान रखना है कि यदि ऊपर दिए गए मंत्र से पूजा करते हैं तो मंत्रों का शुद्ध उच्चारण आवश्यक है। यदि ऐसा करने में असमर्थ हैं तो किसी योग्य पंडित की सहायता ले सकते हैं।

21 दिन तक करें कुबेर के इस मंत्र का जाप

धन-धान्य की प्राप्ति के लिए कुछ आवश्यक बातों का जिक्र शास्त्रों में मिलता है। इसके लिए सबसे पहले शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में संकल्प लें। संकल्प में कुबेर के बीज मंत्र "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः" का उल्लेख होना आवश्यक है। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि 44 हजार बार उपरोक्त मंत्र का जप बेहतर है, वह भी 21 दिनों में। साथ ही मंत्र का दशांश हवन होना आवश्यक है। मंत्र जाप स्फटिक, रक्त चंदन या रुद्राक्ष की माला पर हो तो अच्छा है।

यह भी पढ़ें कुबेर के इस मन्त्र का जाप करने से घर में नहीं होती धन की कमी

Share this story