Laddu Gopal Ki Seva Kaise Karen : लड्डू गोपाल को क्या नहीं खिलाना चाहिए?
Laddu Gopal Ko Bhog Kaise Lagaye?
Laddu Gopal Ko Ghar Kaise Laye?
Laddu Gopal Ki Seva Kaise Karen?
लड्डू गोपाल को आखिर मटन बिरयानी का भोग भला कोई कैसे लगा सकता है. आज हम आपको बतायेगें की एक महिला, जिसका नाम शोम्पा चक्रवर्ती है जो की बंगाल की रहने वाली है उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे वो भगवान् कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल को बिरयानी का भोग लगाती दिखाई दे रही है.
Also Read - Naga Baba Mystery : नागा- एक अनसुलझा रहस्य
घर में लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें?
क्या कोई भगवान् को नॉन वेज यानी की मांसाहार का भोग लगा सकता है और आखिर इस वीडियो के पीछे क्या रहस्य छुपा है. हम आपको उस महिला की बातें भी बताएंगे की आखिर वो ऐसा क्यों कर रही है. तो लास्ट तक इस रिपोर्ट में बने रहिये।
लड्डू गोपाल यानी भगवान् श्री कृष्ण के बाल स्वरुप की सेवा करते हुए आपने बहुत से भक्तों को देखा होगा। लोग तरह तरह से लड्डू गोपाल की सेवा करते है भक्त लड्डू गोपाल की अपने घर में भी उनकी सेवा करते रहते है कुछ भक्त तो लड्डू गोपाल अपने एक छोटे बच्चे की तरह उनकी देखभाल करते है जैसे की वो कोई उनके परिवार के सदस्य हो.
Also Read - मानव जीवन और सूर्य
और आपने देखा होगा की कई भक्त तो लड्डू गोपाल को हमेशा अपने साथ रखते हैं. वो जहाँ जाते है लड्डू गोपाल को अपने साथ ले जाता हैं और जो वो खाते है वो ही भोग वो सबसे पहले लड्डू गोपाल को लगाते है फिर उनका पूरा परिवार वो भोजन ग्रहण करता है. आज हम आपको बंगाल की रहने वाली लड्डू गोपाल की परम भक्त से मिलवाने वाले है जिसका नाम है शोम्पा चक्रवर्ती, इनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमे वो भगवान् लड्डू गोपाल को बिरयानी का भोग लगाती दिखाई दे रही है, सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की बातें कर रहे है. कोई कह रहा है ये मटन बिरयानी है कोई कह रहा चिकेन बिरयानी।
लड्डू गोपाल को क्या नहीं खिलाना चाहिए?
पर क्या कोई भगवान् को नॉन वेज खिला सकता है कोई भक्त ऐसा क्यों करेगा क्युकी सनातन धर्म में मांसाहारी भोजन पाप माना जाता है तो आखिर क्यों ये महिला ऐसा कर रही है. लेकिन हैरानी तब हुई जब खुद शोम्पा चक्रवर्ती ने लोगों के कमेंट का जवाब देते हुए एक वीडियो और पोस्ट की. जिसमे उन्होंने बताया की वो लड्डू गोपाल को कोई नॉन वेज बिरयानी नहीं थी. वो केवल आलू की बिरयानी थी. तो आप सबसे ये निवेदन है की किसी की भक्ति पर सवाल उठाने से पहले आप उस बात की तह तक जाये। ऐसे किसी के बारे में या किसी की आस्था के बारे में अपनी प्रतिक्रिया न दिया करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की शोम्पा चक्रवर्ती लड्डू गोपाल की बहुत बड़ी भक्त हैं, वो अक्सर ही लड्डू गोपाल की सेवा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इसके साथ ही वो लड्डू गोपाल की सेवा करने के और उनके भोग लगाने के नियम भी बताते रहती हैं.. लेकिन उनका बिरियानी का भोग लगाने के बाद से उनकी चर्चा जोरों से होने लगी, और उसके बाद से लोग उन्हें लगातार ताने मार रहे थे... लेकिन शाम्पा चक्रवर्ती ने खुद ही सबके सवालों का जवाब दिया और बताया की उन्होंने लड्डू गोपाल को सात्विक भोजन ही कराया था..