ऐसे करें धन की समस्या को दूर, नौकरी और बिजनेस में भी लाभकारी, जानें लक्ष्मी की पूजा विधि

देवी लक्ष्मी के अलग-अलग स्वरूप की पूजा से धन और वैभव की प्राप्ति होती है।
ऐसे करें धन की समस्या को दूर, नौकरी और बिजनेस में भी लाभकारी, जानें लक्ष्मी की पूजा विधि
Laxmi puja vidhi 

धन की चाहत हर किसी को होती है। साथ ही हर इंसान मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहता है। लेकिन न तो सभी को इनकी कृपा मिल पाती है और न ही सभी को धन की प्राप्ति होती है ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि धन प्राप्त करने और नौकरी व्यापार में तरक्की के लिए क्या करना चाहिए। दरअसल ज्योतिष के जानकार ऐसा मानते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा अगर  मिल जाए तो जीवन में कभी भी धन की समस्या नहीं हो सकती है। देवी लक्ष्मी के अलग-अलग स्वरूप की पूजा से धन और वैभव की प्राप्ति होती है। आज हम आपको ज्योतिष के मुताबिक ये बताएंगे कि धन की समस्या पर विजय पाने के लिए किस प्रकार देवी लक्ष्मी की पूजा करें। चलिए आगे जानते हैं इस बारे में...
कारोबार में उन्नति के लिए क्या करें?
कारोबार में उन्नति के लिए बिजनेस वाले स्थान पर या घर में लक्ष्मी जी के दोनों तरफ हाथी वाले चित्र की स्थापना करें। 

इसके बाद लक्ष्मी जी के सामने घी के तीन दीपक जलाएं।

फिर मां लक्ष्मी को एक गुलाब का फूल अर्पित करें।

पूजा के बाद उस गुलाब को अपने धन वाले स्थान पर रख दें।

ध्यान रखें कि रोज पूजन के बाद गुलाब को बदल दें।

वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए देवी के इस स्वरूप की पूजा बेहद लाभकारी है।

नौकरी-पेशा वाले कैसे प्राप्त करें मां लक्ष्मी का आशीर्वाद?

नौकरी में धन की बढ़ोतरी के लिए मां लक्ष्मी की पूजा भी विशेष तरीके से की जाती है। इसके लिए सबसे पहले गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी की स्थापना करें।

पूजन के समय गणेश जी को पीले और मां लक्ष्मी को गुलाबी फूल चढ़ाएं।

इसके बाद लक्ष्मी जी के चरणों में अष्टगंध अर्पित करें

हर रोज सुबह स्नान के बाद उसी अष्टगंध का तिलक अपने माथे पर लगाएं। 

कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी जी का उपरोक्त स्वरूप विशेष है।

धन के नुकसान से बचने के लिए क्या करें?

आर्थिक नुकसान से बचने के लिए लक्ष्मी जी के खड़े होकर धन देते दिखने वाले तस्वीर की स्थापना करें।

इसके बाद रोज सुबह इनके चरणों में एक रुपए का सिक्का अर्पित करें।

सिक्कों को इकठ्ठा करते जाएं। महीने में किसी सौभाग्यवती महिला को ये सिक्के दे दें।

मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए लक्ष्मी जी का ये स्वरूप लाभकारी है।

शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करेंगी मां लक्ष्मी

कहते है जहां शंख होता है वहां धन की देवी लक्ष्मी की मौजूदगी अवश्य होती है। इसलिए इसे अपने पूजा वाले स्थान पर रखें। मान्यता है कि मां लक्ष्मी का शंख वामावृत्ति है। इसे घर में रखने से धन की कमी महसूस नहीं होती है। इसके अलावा ज्योतिष के जानकारों की मानें तो शंख पापों को नाश करने वाला है। इसलिए शंख की स्थापना कर रोज पूजा करें। ऐसा कर आप धन की समस्या से पर पा सकते है ।

Share this story