Lakshmi Narayan Yog May 2024: दुर्लभ है लक्ष्मी नारायण योग, जानें मई महीने में कब होगा यह संयोग 

Kundali Main Lakshmi Narayan Yog Kab Banta Hai?
Lakshmi Narayan Yog Ki Shakti

Lakshmi Narayan Yog 2024

Benefits of Lakshmi Narayan Yog

Lakshmi Narayan Yog Ki Shakti

Lakshmi Narayan Yog May 2024: लक्ष्मी नारायण योग बहुत ही कम कुंडलियों में पूर्ण रूप से बनता है क्योंकि सिर्फ युति होने से ये नहीं माना जा सकता है कि यह लक्ष्मी नारायण योग है. इस पर यह भी निर्भर करता है कि युति कुंडली के अच्छे घर में हो इसके साथ-साथ अन्य नियम भी होते हैं. जिनके अनुसार यह योग बनता है. आइए जानते हैं कि कैसे और कब बनता है जातक की कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग.

कैसे बनता है लक्ष्मी नारायण योग?

Kundali Main Lakshmi Narayan Yog Kab Banta Hai: कुंडली के किसी भाव या राशि में जब बुध ग्रह और शुक्र ग्रह एक साथ विराजमान होते है यानी उनकी युति बनती है तभी लक्ष्मी नारायण योग बनता है. जब इस युति पर बृहस्पति ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो इस योग में और भी ज्यादा प्रबलता आती है. साथ ही यह ज्यादा फलदायी होता है. गुरु की सहायता से ऐसे व्यक्ति को ज्ञान का लाभ मिलता है.

मई में कब बनेगा लक्ष्मी नारायण योग?

Lakshmi Narayan Yog May 2024: इस बार सूर्य, शुक्र और गुरु गृह वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जिसमें से 1 मई को गुरु गोचर, 10 मई को बुध गोचर, 14 मई को सूर्य गोचर और 19 मई को शुक्र गोचर होने जा रहा है. ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए एक बड़ा शुभ संकेत मिलने जा रहा है कि इस बार मेष राशि में लक्ष्मी नारायण योग भी बनने वाला है. बता दें कि बुध और शुक्र ग्रह मिलकर लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार मेष राशि के साथ-साथ मिथुन और कर्क राशि के जातकों को लिए भी शुभकारी साबित होने वाला है. आइए जानते हैं तीनों राशियों पर लक्ष्मी नारायण योग का का क्या असर होने वाला है...

कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग कब बनता है.

मेष राशि (Aries)

Lakshmi Narayan Yog Effect in Kark Mesh Rashi- बुध और शुक्र की युति से निर्मित हो रहा लक्ष्मी नारायण राजयोग के कारण मेष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी। व्यक्तित्व में सुधार आएगा। साथ ही नौकरी की तलाश भी खत्म हो जाएगी। मई माह में मनचाही नौकरी मिलने के पूरे योग बन रहे हैं. पहले से नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. साथ ही आमदनी मने भी बढ़ोतरी होने वाली है.

मिथुन राशि (Gemini)

Lakshmi Narayan Yog Effect in Kark Mithun Rashi- मेष राशि में बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि के लिए भी फलदायी साबित होने वाला है. इसकी वजह से मिथुन जातकों को आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। व्यापार के क्षेत्र में नई शुभ सूचनाएं मिल सकती हैं. विवाहित लोगों के लिए इसका बड़ा लाभ मिलेगा, जिसकी कल्पना करना भी आपकी सोच से दूर है.

कर्क राशि (Cancer)

Lakshmi Narayan Yog Effect in Kark Rashi - लक्ष्मी नारायण राजयोग कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। इसकी वजह से कर्क राशि के जातकों के पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी। परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय गुजरेगा। नई नौकरी की तलाश भी पूरी हो जाएगी। व्यापार में धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग कब बनता है.

कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग कैसे चेक करें?

Lakshmi Narayan Yog Kaise Check Karen: लक्ष्मी नारायण योग को जानने के लिए कुछ नियम होते हैं 

योगकारक- शुक्र और बुध दोनों ही ग्रह कुंडली में योगकारक हों.
त्रिक भाव- कुंडली के त्रिक भाव में यह राजयोग नहीं बनता है.
मित्रग्रही- शुक्र और बुध यदि मित्र ग्रह की राशि में होते हैं तो इनको षड्बल मिलता है.
नीच अवस्था- कोई भी ग्रह कुंडली में नीच का न हो यदि हो तो उनका नीच भंग अवश्य हो.
स्वग्रही- शुक्र या बुध दोनों में से कोई एक ग्रह अगर स्वग्रही होता है तो षड्बल से यह योग बलशाली होता है.
अस्त- अवस्था-दोनों ही ग्रह सूर्य से अस्त ना हों क्योंकि दोनों ही ग्रह सूर्य के आसपास ही रहते हैं इसलिए इनके अस्त होने की संभावना अधिक रहती है.
अंशबल- दोनों ग्रहों का अंशबल अच्छा हो

लक्ष्मी नारायण योग के लाभ

Benefits of Lakshmi Narayan Yog: जब किसी जातक की कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग बनता है, तो व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिलते हैं. इस योग से मिलने वाले कुछ लाभ...

अच्छा स्वास्थ्य- यह योग अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु से भी जुड़ा है. आप स्वस्थ और दीर्घायु जीवन का आनंद ले सकते हैं.

सुख-समृद्धि- लक्ष्मी नारायण योग सुख और समृद्धि से भरा जीवन प्रदान करता है. जिन लोगों की कुंडली में यह योग बनता है, वो संतुष्ट और शांतिपूर्ण जीवन यापन करते हैं.

सफलता- लक्ष्मी नारायण योग हमेशा जीवन के विभिन्न पहलुओं में सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है, चाहे वह आपका करियर हो या निजी जीवन हो.

धन-संपदा- जब किसी व्यक्ति की कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग बनता है, तो उसे यह योग धन-धान्य की प्रचुरता की ओर ले जाता है। आप जीवन की सभी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हैं और आपको कभी भी किसी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं रहती है.

लक्ष्मी नारायण योग की ताकत

Lakshmi Narayan Yog Ki Shakti: लक्ष्मी नारायण योग को अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है. देवी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के नाम पर बने इस योग से जातक को दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. देवी लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी है, वहीं श्री हरि नारायण संसार के संरक्षक हैं, जो निजी और प्रोफेशनल लाइफ में सफलता का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Share this story