Laung Ke Upay: आजमाएं दो लौंग के टोटके, दूर होंगी सारी समस्याएं

Laung Ke Upay: पकवान और पान प्रेमियों के स्वाद को बढ़ाने के लिए लौंग की अहम भूमिका होती है. साथ ही सेहत को लेकर भी इसके कई फायदे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग से और भी चमत्कारी कार्य किए जा सकते हैं.
laung ke totke

Laung Ke Upay: पकवान और पान प्रेमियों के स्वाद को बढ़ाने के लिए लौंग की अहम भूमिका होती है. साथ ही सेहत को लेकर भी इसके कई फायदे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग से और भी चमत्कारी कार्य किए जा सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार इसके कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिन्हें करने से व्यक्ति की किस्मत रातों-रात चमक सकती है. आइए जानते हैं लौंग के उपाय के बारे में...

 Laung Ke Upay: पूजा-पाठ,भोजन, पान आदि में लौंग का बहुत महत्व होता है. अक्सर आपने देखा होगा कि पकवानों और पान बनाने में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है. लौंग के कारण इस सभी के स्वाद में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में लौंग का बहुत महत्व है. हमारे घर में पूजा के दौरान देवी-देवताओं को भोग लगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष में लौंग के कुछ आसान टोटके भी बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति की छोटी से बड़ी हर तरह की समस्या का समाधान हो जाता है.

लौंग के टोटके 

Laung Ke Totke: सरसो के तेल का दीपक जलाकर इसमें दो लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी और कार्य में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाएंगी। इसके अलावा घर के किसी भी सदस्य को बुरी नजर से बचाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 लौंग (फूल के साथ) लेकर सदस्य के सिर से पैर तक सात बार सीधा और सात बार उल्टा घुमाकर जला दें. ऐसा करने से नजर दोष खत्म हो जाता है. इसके अलावा यदि आप नींबू के ऊपर 2 लौंग गाड़कर बाहर निकलते हैं तो इससे आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।

लौंग दान के फायदे

Laung Daan Ke Fayde: यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु दोष है तो उसे हर शनिवार दो फूल वाली लौंग का दान करना चाहिए। इसके अलावा आप शिवलिंग पर भी लौंग अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से राहु के बुरे प्रभाव दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही जब भी लौंग खाएं या किसी को लौंग खिलाएं तो ध्यान रखें कि आप दो ही लौंग दें. या फिर एक लौंग के दो टुकड़े कर सामने वाले को दें, अन्यथा आपके बीच दुश्मनी हो सकती है.

लौंग और कपूर के फायदे

Laung-Kapoor Ke Fayde: संध्याकाल की पूजा-आरती में कपूर जलाना बहुत शुभ माना जाता है. कपूर के साथ दो लौंग जलाने से घर में काली छाया का वास नहीं होता है. इसके साथ ही चांदी की कटोरी में कपूर के साथ लौंग जलाने से धन संपत्ति की कभी कमी नहीं रहती है, यह बढ़ती ही जाती है.

तिजोरी में लौंग रखने के फायदे

 Tijori Main Laung Rakhne Ke Fayde: घर में यदि पैसों की कमी बनी है तो इसके लिए 2 फूल वाली लौंग लें और उन्हें लाल कपड़े से बांधकर तिजोरी में रखें। कुछ समय बाद आपको इसके परिणाम अवश्य दिखाई देने लगेंगे। आने वाले समय में आपकी तिजोरी में अवश्य धन की मात्रा में वृद्धि होती दिखाई देने लगेगी। 

Share this story