भगवान शिव का किया अभिषेक,भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा मंदिर

Lord Shiva was worshipped, the temple reverberated with chants of Bholenath
Lord Shiva was worshipped, the temple reverberated with chants of Bholenath
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना)  कस्बा पिहानी में आज सरस्वती शिशु मंदिर में विशेष बच्चों द्वारा एक अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बच्चों के अंदर धार्मिक अलख जगाने व त्योहारों के प्रति समर्पण के लिए आयोजित की गई। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भूरेश्वर शिवालय तक पहुंची।

शंकर पार्वती व अन्य बच्चों की सजी झांकियां देख कस्बे के लोग मंत्र-मुग्ध हो गए। शिव की आराधना व सावन माह को लेकर स्कूली बच्चों के चेहरे पर अलग ही ख़ुशी चमक रही थी।यात्रा के दौरान विशेष बच्चों ने रंग-बिरंगी ड्रेस पहन रखी थी और वे कावड़ लेकर चल रहे थे। यात्रा का स्वागत कई स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यालय प्रभारी व  वरिष्ठ आचार्य समीर बाजपेई ने बताया कि विशेष बच्चे किसी से कम नहीं हैं और उन्हें भी आस्था से जोड़ना उनका उद्देश्य है।

उन्होंने कहा 'ये बच्चे समाज के अहम हिस्से हैं और हमें उन्हें धार्मिक आयोजनों में शामिल कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए।' प्रबंध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता , रामदास कटियार  नवनीत बाजपेई हरियावा चीनी मिल के उपजाऊ मिट्टी परियोजना के प्रोजेक्ट अधिकारी अभिनेश कुमार सिंह , अजवापुर चीनी मिल के उपजाऊ मिट्टी परियोजना केप्रोजेक्ट अधिकारी  अभिषेक सिंह   विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य  अवनीश सिंह ,  शिशु मन्दिर की प्रधानाचार्या बिन्दु सिंह , आचार्या सुषमा आदि लोग मौजूद रहे।

Share this story