दक्षिण भारत मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग श्रीशैलम में जगद्गुरु द्वारा उत्तर भारत के राष्ट्रभक्त संत सम्मान
अंतरराष्ट्रीय क्रान्तिकारी राष्ट्रभक्त तपोनिष्ठ संत शिरोमणि कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागीजी आश्रम विश्व सेवा समिति ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत में देवत्व जगाने धरती पर स्वर्ग सजाने लोक मंगल ही परम लक्ष्य, राष्ट्र रक्षा विश्व कल्याण हितार्थ अपनी जन्म भूमि व कर्मभूमि को ही तपोभूमि बना दिया है। आपके द्वारा समाज जागरण के लिए विश्व व्यापी कार्य किए जा रहे है। दक्षिण भारत श्रीशैलम महापीठ के जगद्गुरु द्वारा आप संतो का आतिथ्य सम्मान हुआ।
Also Read - भोजन वितरित कर मनाया गया लोहडी का त्यौहार
जगद्गुरू भगवान के स्नेही शिष्यों ने संस्कार का परिचय दिया। संत दयाशंकर दास जी ने जन जन में स्नेह और देश में फैल रहे उद्वेग को खत्म करने दिए संदेश दिया। त्यागीजी की मौन तपस्या निरन्तर चल रही है। आप शंखनाद से अपना संवाद समाज को समर्पित कर रहे हैं। प्रकृति का अनुपम उपहार दिव्य दर्शन आनन्द ही आनन्द की बारिश कर रहे हैं। आओ अपनी जिम्मेदारी समझें, समाज हमारे आचरण से ही परिवर्तित होता हैं न की बोलने से। जगद्गुरू भगवान श्रीशैलम ने ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश आने हेतु आमंत्रण स्वीकार किया है। जगद्गुरु भगवान ने कहा आप सच्चे संतो का दिव्य संदेश और कार्य है समाज के लिए हम आपके साथ है।