Tuesday Astrology: मंगलवार के दिन बाल क्यों नहीं कटवाना चाहिए? जानें इसके दोष

Mangalwar Ko Baal Kyon Na Katwaen?
Mangalwar Ko Baal Kyon Na Katwaen

Mangal Dosh For Hair

Baal Kab Katwana Chahiye

Hair Related To Tuesday
 

Tuesday Astrology: सनातन धर्म सप्ताह के सातों दिनों में किए जाने वाले कार्यों से जुड़े कई शुभ-अशुभ संकेत बताए गए हैं. इसी तरह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन बाल कटवाना भी एक अशुभ संकेत का प्रतीक है. सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई. इसलिए सातों दिनों का अपना अलग महत्व है. दैनिक जीवन में किए जाने वाले कार्यों से जुड़ी कई शुभ-अशुभ मान्यताएं हैं. सप्ताह के प्रत्येक दिन किसी न किसी कार्य कुछ विशेष कार्यों को करने की मनाही होती है.

मंगलवार को बाल कटवाने से क्या होता है?

ज्योतिष के अनुसार हमारे शरीर के अंगों का संबंध किसी न किसी ग्रह से माना जाता है. ऐसे में मंगलवार के दिन बाल कटवाना अशुभ माना गया है. आप बचपन से दादा-दादी और पापा-मम्मी के मुंह से सुनते आ रहे हैं कि आज मंगलवार है बाल मत कटवाना। आपने देखा भी होगा कि सैलून की दीवारों में भी 'मंगलवार अवकाश' लिखा रहता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? तो आइए जानते जानते हैं इसके पीछे का कारण।

मंगलवार को बाल क्यों न कटवाएं? ( Mangalwar Ko Baal Kyon Na Katwaen )

मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से संबंधित होता है। मंगल का संबंध रक्त ( खून ) से है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन बाल काटने से रक्त विकार उत्पन्न होते हैं. यह भी कहा जाता है कि इस दिन ग्रहों से खास किरणें सीधे हमारे मस्तिष्क पर पड़ती हैं, जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक होती हैं. बाल इन किरणों को हमारे मस्तिष्क में प्रवेश करने से रोकते हैं. इन किरणों का इतना असर होता है कि इनकी वजह से व्यक्ति की आयु आठ माह कम हो जाती है. मंगल ग्रह का जुड़ाव सीधे हमारे शरीर के रक्त से होता है और हमारे बालों का जुड़ाव भी सीधे रक्त से होता है. जिसकी वजह से मंगलवार को बाल कटवाना रक्त संबंधी बीमारियों को आमंत्रित करना है. इसी वजह से इस दिन बाल कटवाना वर्जित है.

बाल कटवाने के दोष (Mangal Dosh For Hair) 

1. मंगलवार के दिन ग्रहों से हानिकारक किरणें निकलती हैं, जिनका बुरा प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है। जो शरीर के लिए घातक हैं. इससे मृत्यु भी हो सकती है.
2. इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान भी होता है. आपको आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है.
3. मंगलवार के दिन बाल कटवाने से आप कर्जदार बन सकते हैं.
4. मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है और उन्हें बाल और दाढ़ी से अति प्रेम है इसीलिए बजरंग वली नाराज न हों इसलिए इस दिन बाल कटवाने से बचना चाहिए।
5. यह भी कहा जाता है कि मंगलवार को बाल कटवाने से कुंडली में मंगलदोष की उत्पत्ति होती है.
6. यह भी कहा जाता है की मंगलवार के दिन बाल कटवाने से भाइयों और दांपत्य जीवन में विवाद उत्पन्न होता है।
7. आर्थिक और शारीरिक समस्याओं के कारण द्ररिद्रता बनी रहती है.  

बाल कब कटवाएं : Baal Kab Katwana Chahiye?

मंगलवार के अलावा आप सप्ताह के किसी भी दिन बाल कटवा सकते हैं. क्योंकि सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन कोई ऐसा दोष प्रभावी नहीं होता है. लेकिन इसके सबसे ज्यादा शुभ दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को माना गया है. इन दिनों बाल कटवाने से बालों की बरकत तो बनी ही रहती है, साथ ही ग्रहों का कोई नकारात्मक प्रभाव भी शरीर पर नहीं पड़ता है।

Share this story