May Month 2024 Dwipushkar Yog: कब बनता है द्विपुष्कर योग, जानें मई माह में कब है इसका संयोग

May Month 2024 Dwipushkar Yog: When is Dwipushkar Yoga formed, know when is its coincidence in the month of May
May Month 2024 Dwipushkar Yog: कब बनता है द्विपुष्कर योग, जानें मई माह में कब है इसका संयोग
Dwipushkar Yog Kab Banta Hai: द्विपुष्कर योग एक अति दुर्लभ संयोग है, जो तब बनता है जब विशेष नक्षत्र, सप्ताह और चन्द्रमा आपस में मिलते हैं. जब इन तीनों का मिलन होता है तो ये एक शुभ मुहूर्त का निर्माण करते हैं. इस योग में व्यक्ति जो भी कार्य करता है उसे इसके दोगुना फल मिलता है. यदि कोई भी व्यक्ति इस योग में कोई अच्छा कार्य करता है तो सफलता उसे जरुर हासिल होती है.

इसी तरह से यदि वह व्यक्ति कोई बुरा कार्य करता है तो उसके इसका परिणाम भी दोगुने रूप से भोगना पड़ता है. जब भद्रा तिथियां, दूसरे, सातवें या बारहवें भाव में चंद्र रविवार, मंगलवार या शनिवार को पड़ते हैं और मृगशिरा, चित्रा या धनिष्ठा नक्षत्रों के द्विपद के साथ मिलते हैं, तो द्विपुष्कर योग का निर्माण होता है. मृगशिरा, धनिष्ठा और चित्रा तीनों मंगल के नक्षत्र हैं. ये नक्षत्र जब भद्रा तिथि से मिलते हैं, तो द्विपुष्कर योग अशुभ हो जाता है.

मई माह में द्विपुष्कर योग

May Month 2024 Dwipushkar Yog Date and Time: वैशाख माह में द्विपुष्कर योग सोमवार 20 मई को बनेगा। जिसका समय मात्र प्रातः काल 3 बजकर 16 मिनट पर शुरू होकर सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार लगभग ढाई घंटे के इस योग में ज्यादा से ज्यादा नेक और शुभ कार्यों को पूरा करना चाहिए। जिसके नेक परिणाम भी जीवन भर मिलेंगे।

द्विपुष्कर योग में किए जाने वाले कार्य

Dwipushkar Yog Main Shubh Karya: इस समय सोने, चांदी और डायमंड ज्वेलरी का निवेश करना उचित रहता है. साथ ही यदि आप व्यवसाय प्रारंभ करने की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए यह समय बहुत शुभ साबित होगा। इस शुभ योग में वाहन, घर, जमीन और अन्य संपत्ति की खरीद से उसका बहुत लाभ मिलता है. द्विपुष्कर योग के समय दान-पुण्य का कार्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

द्विपुष्कर योग का राशियों पर प्रभाव (Dwipushkar Yog Effect on Rashi)

मेष राशि (Aries)

Dwipushkar Yog Effect on Mesh Rashi: मेष राशि वालों के लिए ये महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है. करियर और नौकरी में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। किसी से उधार ने लें.

वृषभ राशि (Taurus)

Dwipushkar Yog Effect on Vrishabh Rashi:वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव वाला होगा। खर्च पर कंट्रोल करें। अपने अंदर अहंकार न आने दें. आपके कार्यक्षेत्र के हिसाब से यह महीना बहुत अच्छा है.

मिथुन राशि (Gemini)

Dwipushkar Yog Effect on Mithun Rashi: मई माह में मिथुन राशि के जातकों के रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। भाग्य का सहयोग मिलेगा। आपको अपने अंदर गंभीरता लाने की जरूरत है.

कर्क राशि (Cancer zodiac sign)

Dwipushkar Yog Effect on Kark Rashi:कर्क राशि के जातकों के जातकों के लिए मई का महीना शुभ है. आपको रोजगार के कई अवसर प्रदान होंगे, साथ आपके अंदर सकारात्मकता आएगी। आपको बड़े फैसले लेने से पहले परिवार के लोगों से विचार-विमर्श करना चाहिए।

सिंह राशि (Leo sun sign)

Dwipushkar Yog Effect on Singh Rashi:सिंह राशि के जातकों को इस महीने अपने अंदर की विलासिता को खत्म करना जरूरी है. साथ ही आलस्य त्याग कर अपने कायक्षेत्र में ध्यान देना जरुरी है. आपकी थोड़ी सी मेहनत आपके साथ बड़ा चमत्कार कर सकती है.

कन्या राशि (Virgo sun sign)

Dwipushkar Yog Effect on Kanya Rashi:इस राशि के जातकों के लिए यह महीना अत्यंत शुभ है. द्विपुष्कर योग के कारण आपकी धन संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। साथ ही अपने करियर को बेहतर बनाने के नई राह मिलेगी।

तुला राशि (Libra)

Dwipushkar Yog Effect on Tula Rashi: तुला राशि के जातकों को इस माह मान-सम्मान के साथ उच्च पद मिलेगा। साथ ही धन की बड़ी आमदनी होने के योग हैं. यात्रा के योग भी बन रहे हैं.

Share this story