तुलसी जन्मभूमि राजापुर गोंडा में मीडिया ने किया सर्वेक्षण
Media conducted survey in Tulsi Janmabhoomi Rajapur Gonda
Wed, 24 Jan 2024

गोण्डा। डॉ स्वामी भगवदाचार्य जी महाराज ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोंडा में मीडिया के लोगों ने जन्मभूमि का विधिवत सर्वेक्षण किया। तुलसी जन्मभूमि, तुलसी मानस सरोवर, तुलसी ओपेन थिएटर, तुलसी वाटिका, तुलसी कूप, तुलसी भवन, तुलसी तलैया, तुलसी घाट और गोस्वामी तुलसीदास के पिता आत्माराम दुबे के नाम 45 वीघा आत्माराम टेपरा तुलसी वन के सम्बन्ध में भी अंकुर सिंह एवं राजन सिंह ने जानकारी लेते हुए कैमरे से सचित्र दृश्य लिए।
जापुर बांदा भी तुलसी जन्मभूमि नहीं है राजापुर का पहले नाम विक्रमपुर था
उन्हें श्री तुलसी जन्मभूमि न्यास के कार्यों से अवगत कराया गया। तुलसी जन्मभूमि के सम्बन्ध में बताया गया कि एटा सोरो अप्रामाणिक हो चुका है तथा राजापुर बांदा भी तुलसी जन्मभूमि नहीं है राजापुर का पहले नाम विक्रमपुर था। वहाँ सूकरखेत नहीं है अवधी भाषा नहीं है। गोंडा के राजा पुर में सूकरखेत, अवधी भाषा, तुलसी का आत्मकथ्य राजा मे रे राजा राम अवध शहर है तथा तुलसी तिहारो घर जायो है के आधार पर तुलसी जन्मभूमि राजापुर सूकरखेत गोंडा प्रामाणिक सिद्ध हो चुका है। पास में स्थित है तुलसी ननिहाल हुलसीधाम भिलौराबासू बहराइच । इस अवसर पर अशोक सिंह, सांवल प्रसाद चौधरी, विवेक गुप्ता तथा शिवपाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय