बाल रामलीला की इस स्मारिका का विमोचन संपन्न  मेला कमेटी ने जारी किया कार्यक्रम

Release of this souvenir of Bal Ramlila completed
Fair committee released the program
More than 700 patients were successfully treated in "Maa Sharda Smriti Health Camp" organized by Sharda Hospital and Sharda Care - Healthcity
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) श्री बाल राम लीला नाट्य कला मंदिर, शाहाबाद के 52 वें रामलीला कार्यक्रम की घोषणा स्मारिका विमोचन के साथ कर दी गई। संरक्षक अतुल गुप्ता के दिलेर गंज स्थित आवास पर श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर की स्मारिका का एक भव्य कार्यक्रम में विमोचन किया गया।

इस मौके पर मेला कमेटी के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक के संरक्षक डॉक्टर मुरारी लाल गुप्त, नलिन गुप्त, अभय सिंह, मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता, महामंत्री बासु वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता ने बताया प्रथम बार श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर चौक की ओर से स्मारिका का विमोचन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। स्मारिका विमोचन के माध्यम से समस्त नगर वासियों को मेला कार्यक्रम के शुभारंभ का संदेश दिया गया है।

मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया 30 सितंबर को नगर के प्रमुख मार्गो से शिव बारात शोभा यात्रा गाजे बाजे और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली जाएगी। उसके बाद 2 अक्टूबर को मेला का शुभारंभ होगा और उसी दिन नारद मोह लीला का मंचन करने के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हो जाएगा। 13 अक्टूबर को अहिरावण एवं रावण वध के साथ रामलीला का मंचन समाप्त होगा। 14 अक्टूबर को भरत मिलाप शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी। 15 अक्टूबर को समापन के मौके पर फैंसी ड्रेस कैटवॉक एवं डांस कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा,

जिसमें स्टैंड अप कॉमेडियन, एंकर और एक्टर मुंबई अरशद खान मौजूद रहेंगे। जिनके संचालन में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया इस बार रामलीला का मंचन श्री राधा रानी रामलीला व रासलीला मंडल ब्रज धाम महरौली वृंदावन मथुरा के कलाकारों द्वारा शाम 7:00 बजे से लीलाओं का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया रामलीला पंडाल में इस बार महिलाओं और पुरुष दर्शकों के लिए अलग-अलग बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। कमेटी अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की है कि बड़ी संख्या में रामलीला मैदान में पहुंचकर लीलाओं के मंचन का आनंद लें। इस मौके पर तमाम मेला पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this story