Neem karoli baba हल्द्वानी में खुला ' बाबा नीब करौरी महाराज ' फ़िल्म का पहला कार्यालय

हल्द्वानी बाबा निब करोली फ़िल्म कार्यालय

 देश - दुनिया के महान संत पूज्य बाबा नीब करौरी महाराज जी के जीवन पर आधारित पहली फीचर फ़िल्म ' बाबा नीब करौरी महाराज ' का पहला कार्यालय हल्द्वानी स्थित रामपुर रोड़ पर भवानी गंज में खोला गया है. गुरुदेव महाराज की शिष्या भक्ति माँ ' मौनी माई ' के बेटे व भक्ति धाम, नौकुचियाताल (नैनीताल) के व्यवस्थापक गजेंद्र सिंह बिष्ट ने साढ़े समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यालय का उदघाटन किया

Baba neem karoli

. उन्होंने कहा कि निर्माता - निर्देशक शरद सिंह ठाकुर व निर्माता - कहानीकार श्रीमती कनक चंद द्वारा बनाई जा रही ' बाबा नीब करौरी महाराज ' फ़िल्म को भक्ति धाम की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा. कार्यक्रम की मुख्य कर्ता - धर्ता कनक चंद ने बताया कि हल्द्वानी में कार्यालय खुल जाने से उत्तराखंड में फ़िल्म की शूटिंग में आसानी होगी. 

Baba neem karoli film

उन्होंने बताया कि फ़िल्म की टीम ने निर्माता शरद सिंह ठाकुर की अगुवाई में कैंची धाम, वृन्दावन धाम, ऋषिकेश, अकबरपुर ( फिरोजाबाद) प्रयागराज, लखनऊ आदि मंदिर व आश्रमों में जाकर विशिष्ट जनों से फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन कराया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी फ़िल्म के पोस्टर का विमोचन करते हुए सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया था. कनक चंद ने बताया कि फ़िल्म टीम के साथ गुरुदेव महाराज द्वारा स्थापित मंदिर व आश्रमों की यात्रा बहुत आनंददायी रही. उन्होंने बताया कि कैंची धाम के प्रबंधक विनोद जोशी ने आशीर्वाद के साथ बाबा जी के चरणों में समर्पित करने के लिए पुष्प व भक्तजनों के लिए प्रसाद भेजा है. कार्यालय उदघाटन से पहले मनीष चंद व कनक चंद ने विधि विधान से पूजन किया. सुंदर कांड पाठ के बाद पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में शामिल सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.

Share this story