राशि अनुसार इस उपाय को करने से रंक भी बन जाता है राजा, आप भी जानें

राशि अनुसार इस उपाय को करने से रंक भी बन जाता है राजा, आप भी जानें

nirdhanta door karne ke upay: आज हम बात करेंगे कि कौन सी राशि के लोग ऐसे कौन से उपाय करें कि जिससे उनके जीवन में निर्धनता दूर हो और जीवन में धन का आगमन होता रहे. क्योंकि अलग अलग राशि के लिए धन की संभवनाएं अलग अलग होती है. इसलिए उनके लिए उपाय भी अलग ही हैं. जिसको करने से आपको धन की प्राप्ति होगी, दरिद्रता और निर्धनता दूर होगी. आइए राशि के अनुसार जानते हैं इस बारे में...

मेष: इस राशि के लिए शनि और शुक्र धन के लिए बड़ी भूमिका निभाते हैं. और शनि इनके लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है जब बात धन की होती है. ऐसे में मेष राशि के लोगों को नियमित रूप से शाम के समय ॐ शं शनैश्चराय नमः इस मंत्र का पाठ करना चाहिए. साथ ही शनिवार की शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से धन की प्राप्ति और धन का मार्ग खुलता है.

वृषभ: इस राशि में पैसे के आने का मालिक बृहस्पति है और बुध धन को स्टेबल बनाए रखता है. ऐसे में इस राशि के जातकों को बृहस्पति और बुध दोनों के उपाय करना चाहिए. नियमित रूप से सूर्य भगवान को सूर्य में हल्दी मिलाकर जल अर्पित करेंगे तो इससे लाभ होगा. साथ ही साथ हर बुधवार के दिन भगवान को दूर्वा अर्पित करें. लड्डू अर्पित करें उनकी विधिवत आरती करें और नियमित रूप से पीला जल भगवान सूर्य को अर्पित करें.

मिथुन: चंदमा और मंगल और मिथुन राशि में पैसे को मेंटेन करने के लिए बहुत आवश्यक होता है. इसलिए आपको नियमित र्रोप से सुबह हनुमान चालीसा और नियमित रूप से भगवान शिव को एक लोटा जल शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करने सी आपको धन का आवागमन हिता रहेगा.

कर्क: शुक्र और सूर्य दोनों महत्वपूर्ण हैं धन के आगमन के लिए इसलिए आपको नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. मां ल;अक्ष्मी को गुलाब का पुष्प अर्पित करनी चाहिए. साथ ही साथ घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा रोज करें औ रूज भगवान सूर्य को जल भी अर्पित करें. ऐसा करने से धन बचेगा.

सिंह: इस राशि में सारी जिम्मेदारी बुध के पास बिना बुध के न तो धन आएगा और न ही टिकेगा, इसके लिए भगवान गणेश को नियमित रूप से दूर्वा अर्पित करें. भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगाएं. इससे आपको धन की स्थिति में सुधार होगा.

कन्या: इस राशि के लिए चन्द्रमा बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा कुछ हद तक शुक्र महत्वपूर्ण होता है चन्द्र देव की पूजा नियमित रूप से सुबह के समय नमः शिवाय का 108 बार जाप करना है. इसके अलावा शुक्रवार के दिन सफ़ेद मिठाई का दान करना है ऐसा करने से धन आसानी से मिलता रहेगा.

तुला: धन की प्राप्ति के मंगल और सूर्य महत्वपूर्ण है. नियमित र्रोप से सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाना चाहिए इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन की दरिद्रता दूर होगी.

वृश्चिक: इस राशि के लिए बुध और बृहस्पति बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं. इसलिए इस राशि के लोग हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और हरी चीज का दान कारें ताकि धन आता रहे साथ ही साथ पीतल या सोने का छल्ला सीधे हाथ की इंडेक्स फिंगर में पहनना है ऐसा करने से धन की प्राप्ति आसानी से होगी

धनु: इस राशि के लिए शुक्र और शनि महत्वपूर्ण हो जाता है. बेहतर ये है कि रोज सबेरे उठकर स्नान के बाद शुक्र के मंत्र ॐ शुं खुक्राय नमः का जाप करने से लाभ होगा इसके अलावा हर बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करेंगे तो लाभ होगा.

मकर: इस राशि के लिए धन पाने में, धन कमाने में मंगल और शनि महत्वपूर्ण होता है. सबसे पहले सुबह शाम मकर राशि के लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें इसके अलावा नियमित रूप से शनिवार दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से धन की प्राप्ति आसानी होती है.

कुंभ: इस राशि के लिए बृहस्पति सबसे महत्वपूर्ण है. कुंभ राशि के लोग जल में हल्दी मिलकर सूर्य को जल अर्पित करें इसके अलावा सोने या पीतल का छल्ला सीधे हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करेंगे ऐसा करने से धन कमाने औ आगे बढ़ने में मुश्किल नहीं होगी.

मीन: इस राशि के लिए शनि और मंगल जिम्मेदार हैं. इसलिए मीन राशि के लोगों को शनिवार या मंगलवार के दिन शाम के समय सुन्दरकांड का पाठ करना चाहिए. साथ ही साथ शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और वहीं पर खड़े या बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें तो निश्चित रूप से आपको धन की प्राप्ति में कोई दिक्कत नहीं होती है.

Share this story