शांति मनुष्य के हृदय में : विश्व शांति दूत

शांति दूत
 


आर एल पाण्डेय
हरदोई। पाली कस्बे में "शांति संभव है" विषय पर प्रेम रावत डॉट कॉम की एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए कार्यशाला में विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी का शांति संदेश वीडियो का प्रदर्शन किया गया जिसमें शांतिदूत श्री प्रेम जी ने कहा की जिस सुख और शांति की मनुष्य को तलाश है वह कहीं दूर नहीं बल्कि उसके हृदय में ही है उन्होंने कहा कि कि अब प्रत्येक मनुष्य अपने घर में बैठकर टाइमलेस टुडे के माध्यम से उनके शांति संदेश को सुन सकता है इस दौरान  कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी आयोजकों द्वारा पूर्ण रुप से पालन कराया गया कार्यक्रम में टाइमलेस टुडे के सब्सक्रिप्शन की विधिवत जानकारी दी गई ।
साथ ही डब्ल्यू ओ पी जी टीपीआरएफ रावत क्रिएशन के महत्व पर विस्तृत रूप से मनोज गुप्ता सचिन स्वर्णकार ने प्रकाश डाला उत्तराखंड की पावन धरा से पधारे जय देव जी ने न्यू विजन की उपलब्धियों और आवश्यकता के बारे में आगत अतिथियों को विस्तार से बताया सुशील कुमार श्रीवास्तव जी ने कई उदाहरणों के साथ शांतिदूत प्रेम जी के न्यू वेंचर पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के आयोजक डॉ नागेश्वर शर्मा, धीर सिंह कुशवाहाने आगत अतिथियों का स्वागत किया प्रेम रावत डॉट कॉम के प्रचार प्रसार में रात दिन एक करने वाले आरेंद्र कुशवाहा ने प्रेम जी के न्यू विजन और टाइम लेस टुडे से जुड़ने की अपील की कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामापुर लाल के रामप्रकाश और जगत राम , करावां के विजय कुमार गुप्ता और सुबोध पांडे , नरभा के हरिराम राजपूत और देवेश कुमार , फतेहपुर के धर्मगज कुशवाहा, हरदोई से दीप कुमार सोनी और पूर्णिमा यादव रामचंद्र, रामबरन वर्मा हरपालपुर से स्वामी लाल कुशवाहा सांडी से अखिलेश कश्यप सरदार नगर से प्रतिपाल यादव और भानु प्रताप रैगवां से अमरपाल टोडरपुर से शंभू रतन सक्सेना गढेपुर से विमला देवी रुद्रपुर उत्तराखंड से मनीष जी शाहजहांपुर से दिनेश यादव तार सिंह फौजी बालवीर मौर्य सुरेंद्र पाल शर्मा फर्रुखाबाद से रणवीर सिंह राजपूत जनार्दन फौजी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन बृजराज कुशवाहा ने किया इस दौरान विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी के शांति संदेश को सुना गया और टाइमलेस टुडे में सब्सक्रिप्शन भी कराया गया। इस मौके पर आगत अतिथियों ने प्रेम जी के न्यू वेंचर में सहयोग का संकल्प लिया।

Share this story