Sawan Putrada Ekadashi 2024 : पुत्रदा एकादशी से जुड़े सभी सवालों के जानें जवाब
Putrada Ekadashi Kab Hai
पुत्रदा एकादशी व्रत विधि
Sawan Putrada Ekadashi 2024
Putrada Ekadashi Sawan 2024 : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार 24 एकादशी व्रत होते हैं और सबका अलग-अलग महत्व है। ऐसा ही एक प्रमुख व्रत सावन की एकादशी पर किया जाता है। श्रावण माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते हैं। और ये तो आप सभी जानते हैं की ये व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है। लेकिन कुछ लोग अपने बच्चों की अच्छी हेल्थ और अच्छे करियर के लिए भी ये व्रत करते हैं. माना जाता है की इस व्रत से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों खुश होते हैं। जिससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ती है।
पुत्रदा एकादशी व्रत विधि
और अगर इस व्रत के नियम की बात करें तो इसमें सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ सुथरे कपड़े पहनकर भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी का ध्यान करके व्रत का संकल्प लें. और भगवन को अपनी श्रद्धानुसार फल, फूल, नारियल, पान,सुपारी, लौंग, बेर, आंवला आदि अर्पित कर सकते हैं. साथ ही पूरे दिन निर्जला व्रत करके शाम के समय कथा सुनने के बाद ही फलाहार करें. और दूसरे दिन ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान-दक्षिणा जरूर दें.
उसके बाद तुलसी दल और पीले फल से शुभ मुहूर्त में व्रत का पारण करें. वैसे इस दिन दीपदान करने का बहुत महत्व है. इसलिए अगर आप चाहें तो दीपदान कर सकते हैं. वहीँ कई बार ऐसा होता है की कुछ लोगों के बच्चे होने के बाद उन बच्चों की मृत्यु हो जाती है, या गर्भपात हो जाता है. तो ऐसे लोगों को भी इस एकादशी के दिन व्रत करना शुभ होता है. जिसमे आप सुबह ब्रह्ममुहूर्त में किसी पीपल के पेड़ के पास जाकर उसकी जड़ में चांदी के लोटे से कच्चे दूध में मिश्री मिलाकर चढ़ाइये साथ ही पीपल के तने पर सात बार मौली लपेटकर संतान की अच्छी सेहत की प्रार्थना करें।
पुत्र प्राप्ति के उपाय
इसके अलावा अगर आप संतान के जन्म होने के बाद से लगातार बीमार रहते हैं. तो आप पुत्रदा एकादशी का व्रत करने के साथ ही 11 गरीब कन्याओं को भोजन करवाएं और अपनी श्रद्धा के अनुसार उन्हें वस्त्र और कुछ उपहार भेंट करें। वैसे आपको बता दूँ की इस बार पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त 2024 को है. तो ये कुछ उपाय हैं, जो आप पुत्रदा एकादशी पर कर सकते है.