बहुत ही शुभ है इस बार का रक्षाबंधन के दिन गजकेशरी योग ,बहुत शुभ समय है तीन घंटे इस समय राखी बांधने का है योग

रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के लिए ला रहा है विशेष कल्याणकारी योग 
Rakshabandhan 2021

रक्षाबंधन पर नहीं पड़ेगा भद्रा का साया,जानिये क्या है शुभ मुहूर्त   

भारतवर्ष पर्वो-त्योहारों का देश है यहाँ लगभग हर महीने कोई न कोई तीज-त्यौहार पड़ता ही रहता है I आज हम यहाँ आपको रक्षाबंधन के पर्व के बारे में जानकारी देंगे I भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन हर वर्ष श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है,इस बार यह त्यौहार 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जायेगा,भगवान् की कृपा से इस वर्ष इस त्यौहार पर कोरोना का साया भी काफी हद तक कम है अतः सभी लोगों में इस पर्व को लेकर अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल है,इसके उलट पिछले वर्ष बहुत से भाई बहन एक दूसरे से दूर होने और कोरोना नियमों के कारण इस पर्व को वर्चुअली मना सके थे किन्तु इस वर्ष ये पर्व भाई अपनी बहनों के साथ मना पायेंगे I

भद्राकाल में क्यों नही बांधते हैं राखी 

भारतीय सनातन परम्परा में हर त्यौहार को मनाने की एक निश्चित तिथि व समय होता है और उस समयसीमा के अन्दर ही उस पर्व को  मनाना या पूजन इत्यादि करना विशेष महत्त्व रखता है क्योंकि उसका पूर्ण प्रभाव भी मनुष्य पर पड़ता है I 
जिस प्रकार होलिका दहन,दीपावली पर लक्ष्मी गणेश का पूजन,रामनवमी,जन्माष्टमी इत्यादि पर्वों पर पंडित या पुरोहित एक विशेष समय पर पूजन करने की सलाह देते हैं उसी प्रकार रक्षाबंधन में भी समय का विशेष महत्त्व होता है क्योंकि हिन्दू शास्त्रों की मान्यता के अनुसार यदि पर्व के मध्य में भद्राकाल है तो उस समय पूजन या पर्व को मनाना वर्जित होता है किन्तु भद्राकाल का तंत्र विधा में उपयोग हो सकता है I

रक्षाबंधन के दिन बन रहा है गजकेशरी योग 

इस वर्ष हर भाई-बहन के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है  कि इस बार रक्षाबंधन पर भद्राकाल नहीं रहेगा । इस बार बृहस्पति और चंद्रमा की मंगलकारी युति से वैभव प्रदान करने वाला गजकेसरी योग बनेगा। दिन भर मंगलकारी धनिष्ठा नक्षत्र और शोभन योग में सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध सकेंगी। रक्षा बंधन पर इस योग का बनना भाई-बहनों के लिए अत्यधिक कल्याणकारी सिद्ध होगा।  

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का सही समय 

वैदिक पंचांग के अनुसार 22 अगस्त, रविवार यानि रक्षाबंधन पर प्रात: 06 बजकर 15 मिनट से प्रात: 10 बजकर 34 मिनट तक तक शोभन योग रहेगा, धनिष्ठा नक्षत्र संध्या समय लगभग 07 बजकर 39 मिनट तक रहेगा I 22 अगस्त 2021 को दोपहर 01 बजकर 42 मिनट दोपहर से शाम 04 बजकर 18 मिनट तक, राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा I राखी का पर्व इस दिन शुभ संयोग में मनाया जाएगा. इस दिन रक्षा बंधन पर शुभ योग बन रहा है. पंचांग के अनुसार दो विशेष शुभ मुहूर्त का योग इस बार रक्षा बंधन पर बन रहा है I पूर्णिमा की तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग रहेगा I विशेष बात ये हैं कि इस दिन श्रावण मास का भी समापन होगा और 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास का आरंभ होगा. इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा का प्रभाव नहीं रहेगा I पंचांग के अनुसार भद्रा काल 23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रात: 05:34 बजे से प्रात: 06:12 बजे तक रहेगा I

रक्षासूत्र बाँधने का मंत्र

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:।


लेखक-पं.अनुराग मिश्र “अनु”

Share this story