अखण्ड संकीर्तन में शामिल हुए रामानुजाचार्य 

Akhand sankirtan gonda
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
दुर्जनपुर घाट, गोण्डा। जमथा गांव में पिछले तीन से चल रहा  तीस दिवसीय अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ व श्रीसीताराम नाम जप के महा अनुष्ठान में सोमवार को अयोध्या की विद्वत परंपरा के संत रामकोट सरयु निकुंज के पीठाधीश्वर श्रीमद्जगद्गगुरू रामानुजाचार्य स्वामी  रघुनाथ देशिक जी महराज शामिल हुए। सिद्ध श्री हनुमान मंदिर जमथा,अपने शिष्यों के साथ पधारे स्वामी ने रामनाम संकीर्तन किया तथाअपने आशीर्वचन, संबोधन में पुरुषोत्तम मास में हनुमान जी को रामनाम संकीर्तन सुनाने फल व मनुष्य का सौभाग्य बताया। स्वामीजी ने सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए किसी भी धार्मिक आध्यात्मिक आयोजन में विना भेदभाव के सबको जुड़ने का आह्वान किया।इस अवसर पर मंदिर के निर्वाहक शिव पूजन शुक्ल सहित वेदप्रकाश दुबे, शुशील पांडेय, बालमुकुंद पांडेय,शिवनाथ विश्वकर्मा, विनोद शुक्ल, रामधीरज शुक्ल ननकऊ, पप्पू पांडेय ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र से स्वागत किया।

Share this story