Ravi Yog May 2024: माई माह के अंतिम में पड़ने वाला है रवि योग, जानें तारीख, मुहूर्त और इसका महत्व

Ravi Yog: रवि योग का सीधा संबंध सूर्य से है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग के निर्माण से जातकों के कुंडली के सभी दोष मुक्त हो जाते हैं.
Ravi Yog

Ravi Yog: रवि योग का सीधा संबंध सूर्य से है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग के निर्माण से जातकों के कुंडली के सभी दोष मुक्त हो जाते हैं. रवि योग 27 योगों में आठवें स्थान पर आता है. लेकिन इसका महत्व सबसे ज्यादा है. आइए जानते हैं रवि योग के बारे में. 

ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 योग को स्थान दिया गया है. इन योगों का प्रभाव मानव जीवन में बहुत गहरा होता है. लेकिन इन सभी में सबसे शुभ रवियोग को माना जाता है. ज्योतिषियों का कहना है कि यदि किसी जातक की कुंडली में किसी ग्रह और नक्षत्र की दशा या दिशा दोनों ठीक नहीं है, लेकिन उसकी कुंडली में रवि योग बन रहा है, तो उसके ग्रह, नक्षत्र भी ठीक हो जाते हैं. रवि योग के प्रभावशाली होने का सबसे बड़ा कारण सभी ग्रहों के राजा सूर्य हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि यदि किस व्यक्ति के जीवन बड़े-चढ़ाव चल रहे हैं, तो उसे रवि योग में सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए, इससे तुरंत ही उसकी समस्याओं का निवारण हो जाता है. 

मई में कब बनेगा रवि योग? 

May Month 2024 Ravi Yog: रवि योग सूर्य और रविवार के संयोग से बनता है. लेकिन इस बार मई माह में रवि योग बुधवार के दिन बनने जा रहा है. कहा जाता है कि यदि रवि योग गुरुवार के अलावा अन्य किसी दिन यदि बनता है तो उसका प्रभाव अगले रविवार तक होता है. इस बार रवि योग 29 मई को है. जिसका शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 24 में शुरू होकर 30 मई की सुबह 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। 

रवि योग में कैसे करें सूर्यदेव की पूजा? 

Ravi Yog Main Kya Karna Chahiye: इस शुभ योग में सुबह सूर्योदय से पूर्व ही जग जाना चाहिए। इसके बाद नित्य क्रियाओं से निवृत होकर स्नान करें। सूर्य देव की पूजा में साक्षी बनने वाला एक दीया जलाएं। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. पूजा स्थल पर दीया सामने रखकर आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें। इसके बाद सूर्य देव की आरती कर उनसे आशीर्वाद मांगे, साथ जिन कार्यों के पूर्ण होने की आप अपेक्षा कर रहे हैं, उन्हें भी मन में दोहराएं और भगवान भास्कर से पूर्ण होने की कृपा करें। जल्द ही आपको आशीर्वाद मिलेगा। 

रवि योग का महत्व  

Ravi Yog Ka Mahtwa: ज्योतिष के अनुसार रवि योग में सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा करना चाहिए। साथ ही सुबह स्नान कर आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य देव की कृपा होती है. इस दिन गाय को गेहूं खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. यह भी कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति कर्ज के बोझ से परेशान है, तो उसे रवि  योग में सूर्य की पूजा करनी चाहिए इससे उसके ऊपर लदा कर्ज जल्दी ही दूर हो जाता है. कहा जाता है कि यदि भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त करनी है, तो अवश्य रवि योग में उनकी पूजा करें, वे जरूर आप के ऊपर अपनी कृपा बरसाएंगे। कहा जाता है कि जिन लोगों का जन्म रवि योग में होता है वे आगे चलकर बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ के रूप में देश चलाने का कार्य करते हैं. 

Share this story