शिव सत्संग मण्डल का ऋषि पर्व 02 जुलाई को
Rishi festival of Shiv Satsang Mandal on 02 July
Mon, 1 Jul 2024
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) शिव कृपा से सराबोर आनंद व आत्मबोध का ऋषि पर्व 02 जुलाई मंगलवार,शाम 08 बजे से शिव सत्संग मण्डल, आश्रम हुसेनापुर धौकल(मियांपुर) में आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संचालक अम्बरीष कुमार सक्सेना ने बताया कि ज्ञान,ध्यान और आनंद के ऋषि पर्व में संतों,भक्तों, विद्वतजनों एवं भजनोपदेशकों को आमंत्रित किया गया है। धर्म आध्यात्म प्रचारक प्रेम भाई, यमुना प्रसाद, राजेश पांडेय, जमुना प्रसाद, राम अवतार, रवि लाल, सोनपाल, नन्हेलाल, श्री कृष्ण,रवि वर्मा, रामचन्द्र एवं मण्डल अध्यक्ष आचार्य अशोक आदि का बौध्दिक, प्रवचन एवं भजन होंगे।आयोजन में राम बहोरान सत्संगी, बबलू ,राजपाल, हरिश्चंद्र, हंसराम, बजरंग बली सिंह, राम लखन, त्रिपुरेश पांडेय, डॉक्टर संदीप चौरसिया, सत्यम सक्सेना आदि ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के संतों भक्तों को आमंत्रित किया है।
