Powered by myUpchar
अंगूठे से जाने भविष्य ,ज्योतिष में अंगूठा क्या दर्शाता है?
आपके अंगूठे का आकार आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या बताता है?
अंगूठा शास्त्र क्या है?

अंगूठे पर यह यर्व किसी आंख की तरह दिखाई देता है. ऐसा कहते हैं कि अगर यव की संख्या तीन है तो ये एक तरह का राज योग होता है. ऐसे लोग बड़े ही धनवान होते हैं. यदि ये यव पूरे अंगूठे को घेर ले तो ऐसे इंसान का जीवन राजा के समान होता है. ऐसे लोगों को जीवन में खूब मान-सम्मान पद-प्रतिष्ठा पाते हैं.
सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसी विधा है जिस किसी भी व्यक्ति के ओवरऑल पर्सनैलिटी का आकलन केवल उसके बॉडी को देखकर किया जा सकता है.
आज जो हम बात कर रहे हैं केवल हाथ के अंगूठे को देखकर ही यह जाना जा सकता है कि उसे व्यक्ति को सफलता कितनी मिलेगी और उसकी पर्सनालिटी कैसी है अगर हाथ के अंगूठे पर लकी निशान है तो वह व्यक्ति किस्मत वाला माना जाता है हाथ के अंगूठे में अगर बहुत ही ध्यान से आप देखे तो एक जॉब का निशान अगर आपके अंगूठे में बना हुआ है तो ऐसे व्यक्ति को माना जाता कि वह काफी किस्मत वाला है।
अंगूठे के आध्यात्मिक महत्व क्या है ?
संस्कृत में अंगूठे का अपना एक आध्यात्मिक महत्व है इसलिए सनातन संस्कृति में कोई भी कार्य हम करते हैं तो उसके पहले टीका लगाने का अपना एक महत्व है और जब भी हम टीका लगाते हैं तो अंगूठे से ही लगते हैं क्योंकि अंगूठे को माना जाता है कि वह पूरे हाथ का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में अंगूठे का अपना एक महत्व है।
अंगूठे में यव का निशान कैसा होता है ।( What is the Eye Symbol on the thumb )
अंगूठे में यज्ञ का निशान जो होता है जिसे गेहूं के दाने के तरीके से दिखता है उसे कभी-कभी जौ या गेहूँ के दाने जैसा निशान भी कहते हैं और इसे (Phoenix Eye ) भी कहते हैं ।