hanuman ji ke tantrik upay हनुमान जी का चमत्कारी मंत्र कौन सा है? हनुमान जी के अचूक उपाय
Dharm Desk - हनुमान जी के चमत्कारी उपाय
कई बार जीवन में कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जिसका कोई भी उपाय नहीं दीखता है ऐसे में हनुमान जी के कुछ ऐसे अचूक उपाय हैं जिसको अपना कर बड़ी से बड़ी समस्याओं से निबटा जा सकता है | हनुमान जी कलयुग के जीवित देवता माने जाते है | कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा से कैसा भी संकट आराधना करने से कट जाता है |
हम आपको आपको ऐसा मंत्र बताएँगे जिसके जाप मात्र से ही आप देखेंगे की कुछ दिनों में ही इसका असर दिखना शरू हो जाता है |
संकट में कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्
यह मन्त्र हनुमान जी का बहुत ही शक्तिशाली माना जाता है और कैसा भी कष्ट हो उसे काटा जा सकता है |
हनुमान जी का चमत्कारी मंत्र कौन सा है?
हनुमान जी की आराधना करने के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग कर सकते हैं भयंकर से भयंकर विपत्ति के समय अगर रुद्राक्ष की माला से 108 बार यानि की एक माला का जाप कर लिया जाए तो विपत्ति हट जाती है |
मंत्ररू.त्वमस्मिन् कार्य निर्वाहे प्रमाणं हरि सतम।
तस्य चिन्तयतो यत्नों दुःख क्षय करो भवेत्॥
शत्रु नाशक हनुमान जी के मन्त्र
हनुमान जी के चमत्कारिक उपाय अगर करे जाए तो कैसा भी शत्रु हो उससे आपको छुटकारा मिल जाता है | इस मन्त्र को शत्रुहंता भी कहते हैं | इसके लिए आपको पांच लौंग लेकर तुलसी के पत्ते हनुमान जी को अर्पण कर के एक माला काम से काम या आप 5 माला या 11 माला का जाप कर सकते हैं |
मंत्ररू.मर्कटेश महोत्साह सर्व शोक विनाशनंएशत्रु संहार माम रक्ष श्रियम दापय में प्रभो॥
जब आपक कार्य संपन्न हो जाए तो गुगुल और तिल का हवन भी कर सकते हैं |
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम मंत्र
कहा जाता है की प्रभु श्री राम की आराधना और भक्ति करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है आइल श्री राम रक्षा स्त्रोत या केवल राम का नाम ही बोलने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं | कहा गया है कलयुग केवल नाम अधारा, सिमर-सिमर नर उतरहिं पारा अगर केवल राम का नाम ही याद किया जाए तो राम प्रसन्न होते हैं और प्रभु श्री राम अगर प्रसन्न होते हैं तो बजरंगबली प्रसन्न होते हैं |
इसलिए अगर प्रभु राम की कृपा पानी है और हनुमान जी को प्रसन करना है तो राम के मंत्रो का प्रयोग कर सकते है प्रभु राम की कृपा से हनुमान जी के आशीर्वाद से आपके सारे बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे और आपका कष्ट ख़त्म होगा |