Shri Hanuman Ji Shabar Mantra : श्री हनुमान जी  शाबर मंत्र

Shri Hanuman Ji Shabar Mantra
Shri Hanuman Ji Shabar Mantra : श्री हनुमान जी  शाबर मंत्र

हनुमान जी का शाबर मंत्र क्या है?

शाबर मंत्र कौन सा है?


 

आत्म सुरक्षा हेतु श्री हनुमान शाबर मंत्र

 ॐ नमः वज्र का कोठा । जिसमे पिण्ड हमारो पेठा । ईश्वर कुंजी ।
 ब्रह्मा का ताला । मेरे आठो धाम का यति हनुमंत रखवाला ॥

 शत्रु दमन हेतु श्री हनुमान शाबर मंत्र

हनुमान पहलवान बारह बरस का जवान मुख में बीरा  
हाथ में कमान लोहे की लाठ वज्र का कीला जहां बैठे तहां हनुमान हठीला 
बाल रे बाल राखो सीस रे सीस राखो आगे जोगिनि राखो पाछे
 नरसिंह राखो जो कोइ छल करे कपट करे तिनकी बुद्धि मति बांधो दुहाई 
हनुमान वीर की शब्द साचा पिण्ड काचा फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा 

सर्व मनोकामना पूर्ति हेतु श्री हनुमान शाबर मंत्र

ओज्योति स्वरूपा प्रभु रामभक्त, महाशक्ति वीर 
हनुमान अंजनी पुत्र सीता भक्त महाविष्णु गुरु 
अचेतामात्र अचेतामात्र नमः नमः नमः शक्ति मुझ पर कृपा 
करो मुझे शक्ति दो मुझे शक्ति दो मुझे शक्ति दो।

हर संकट दूर करे, बजरंग बली का सिर्फ यह मंत्र रोज पढ़ें 

बार-बार परेशानी व कार्यों में रुकावट हो तो हर मंगलवार हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड एवं चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। उस प्रसाद को वहीं मंदिर में ही बांट देना चाहिए।

प्रतिदिन सुबह इस मंत्र का जाप अवश्य करें

हे आदिदेव, हे सात-सात सूर्य, तुम्हें नमस्कार है!
हे सूर्य, तू हमें संसार सागर से बचा!!
परोक्त उपाय से परेशानियों एवं बाधाओं से आश्चर्यजनक रूप से मुक्ति मिलने लगेगी।

Share this story