26 को मनाई जायेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 

Shri Krishna Janmashtami will be celebrated on 26th
Shri Krishna Janmashtami will be celebrated on 26th
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ आर एल पाण्डेय)। भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस वर्ष कान्हा का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त रविवार को रात 3:59 बजे होगी। इसका समापन 26 अगस्त सोमवार को रात 2:19 बजे होगा।
इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है और व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र, हर्षण योग और वृषभ राशि के चंद्रमा में हुआ था। गोमती नगर विराम खंड 5 स्थित ज्योतिषायन के दीपक मालवीय ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त को दोपहर 3:55 बजे से शुरू होगा। यह नक्षत्र 27 अगस्त को दोपहर 3:38 बजे तक है। ऐसे में जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। उदया रोहिणी मत वाले 27 अगस्त को जन्माष्टमी व्रत रखेंगे।

Share this story