शुक्र शनि युति फल ,बहुत भाग्यशाली हैं आप अगर कुंडली मे है शुक्र शनि की युति

शुक्र शनि युति फल ,बहुत भाग्यशाली हैं आप अगर कुंडली मे है शुक्र शनि की युति
शुक्र और शनि की युति मानी जाती है तो यह माना जाता है कि ईश्वर से उनको विशेष वरदान मिला है


शुक्र शनि युति किस भाव मे है लाभ हानि इस पर निर्भर करता है (shukra shani yuti fal )

Jyotish Desk -शुक्र शनि की युति(Shukra shani Yuti ) के बारे में कई सारी भ्रांतियां हैं और लोगों के मन में शुक्र और शनि की युति के बारे में काफी सारे डर हैं इसके बारे में ज्योतिषियों का जो आकलन है इसमें कई तरह के अपने विश्लेषण दिए जाते हैं।

जिसमें कुछ ज्योतिषी का मानना यह है कि शुक्र और शनि की युति एक काफी ऐसी युति मानी जाती है जिसमें जातक को काफी सारे लाभ होते हैं और यह बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं शुक्र और शनि की युति का लाभ जो होता है वह इस चीज को भी देखकर होता है कि किस भाव में है और अगर इन की युति अच्छे भाव में है यानी कि लग्न से किस स्थान पर है या अलग में है तो उसका असर उसी तरीके से कम या ज्यादा होता है और यह माना जाता है कि कई ऐसे भाव हैं अगर उनमें शुक्र और शनि की युति मानी जाती है तो यह माना जाता है कि ईश्वर से उनको विशेष वरदान मिला है कि हर क्षेत्र में सफलता (Successs Mantra )विशेष रूप से मिलती रहे और शुक्र और शनि की युति के कारण कई ऐसे व्यक्ति भी होते हैं जो अचानक देखते ही देखते जीवन की उच्चतम बिंदुओं को उच्चतम सफलता के बिंदुओं को पाते हैं और बेहद ही सफल माने जाते हैं

 

अब बात करते हैं लग्न में अगर लग्न में शुक्र और शनि की युति है(shani shukra fal yuti in lagna ) तो इसमें यह माना जाता है कि स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर डालता है और पारिवारिक जीवन है वह काफी परेशानियों से बीता है और काफी स्ट्रेसफुल (Stress )होता है व्यक्ति के लग्न में शुक्र और शनि की युति होने के कारण काफी तनाव रहता है और इस तनाव के कारण मानसिक परेशानियां लगातार बनी रहती हैं और कोई भी कार्य सफल जल्द नहीं हो पाता है तो अगर लग्न में शुक्र और शनि की युति है तो यह अच्छा नहीं माना जा सकता है

अब बात करते हैं कुंडली के लग्न से दूसरे घर की (shukra shani yuti in 2nd house)अगर शुक्र और शनि की युति लग्न से दूसरे घर में है तो यह काफी प्रतिष्ठा दिलाता है और उच्च पदों पर स्थापित करता है और व्यक्ति को वह सारे सुख मिलते हैं जो मकान वाहन संपदा जिसके लिए भी सारे प्रयास किए जाते हैं और यह माना जाता कि अगर व्यक्ति के पास में यह चीजें हैं तो वह सफल माना जाएगा दूसरे घर में यानी कि दूसरे भाव में अगर व्यक्ति के शुक्र और शनि की युति है तो यह बहुत ही अच्छा माना जाता है आर्थिक लिहाज से अब बात करते हैं तीसरे भाव की तीसरे भाव में शुक्र और शनि की युति होने के कारण माता-पिता के द्वारा जो भी धन अर्जित किया गया है उस धन को प्राप्त कर आता है यही नहीं जो पैतृक संपत्ति वह तो प्राप्त होती है ससुराल भी काफी मजबूत मिलता है और ससुराल से भी बड़े लाभ मिलते हैं रुके हुए धन की प्राप्ति होती है शुक्र और शनि की युति तीसरे भाव में है .

अब बात करते हैं चौथे भाव(shani shukra yuti in 4th house ) कि अगर चौथे भाव में शुक्र और शनि की युति है तो या अचानक पदोन्नति कराता है उच्च पद पर आसीन कराता है अधिकारी वर्ग बनाता है और अगर उद्योग के क्षेत्र में गए हैं तो बहुत बड़े उद्योगपति बनाता है सामाजिक प्रतिष्ठा को बहुत ही ऊंचाइयों तक पहुंचाता है और यही नहीं धन की स्थिति इतनी मजबूत करता है कि अचानक धन की प्राप्ति होती है उच्च पद पर भी देखते देखते व्यक्ति पहुंच जाता है अगर ऐसे लोग मशीन से संबंधित और केमिकल का बिजनेस करते हैं तो उनका बिजनेस काफी ऊंचाइयों तक पहुंचता है .

पंचम भाव में (shani shukra yuti in 5th house)अच्छी शिक्षा मिलने के बाद भी व्यक्ति को वह नहीं मिल पाता जो कुछ उसे अच्छी शिक्षा मिलने यानी कि एजुकेशन तो काफी अच्छी होती है लेकिन उस एजुकेशन का कोई भी लाभ नहीं मिलता है हां प्रतिष्ठा मिलती रहती है.

अब बात करते हैं छठे भाव की छठे भाव में (shani shukra yuti in 6th house ) अगस्त शुक्र और शनि की युति है तो यह शत्रु पर विजय प्राप्त कर आता है शत्रु चाहे जितनी मजबूत स्थिति में होंगे उन शत्रुओं का नाश करता है और जो भी मुकदमे होते हैं उनके खिलाफ जो भी केसेज होते हैं उनमें सभी पर विजय प्राप्त करता है और हर जगह सफलता ही मिलती है.

बात करते हैं सातवें भाव की सातवें भाव में ( shani shukra yuti in 7th house ) अगर शुक्र और शनि की युति है तो उसमें ऐसे व्यक्तियों को गुणों से पूर्व पत्नी मिलती है पत्नी काफी सुशील सभ्य और जितनी भी खुशियां होती है और मिलती है और ऐसे लोगों का उनके साथ में भाव में शुक्र और शनि की युति है तो उसका पारिवारिक जीवन लाइफ काफी है।

रिलेशनशिप स्टेटस (Relationship Status)काफी मजबूत रहता है बात करते हैं आठवें भाव की ( shani shukra yuti in 8th house )आठवें भाव के लिए शुक्र और शनि की युति (Shukra Shani Yuti )अच्छी नहीं मानी जा सकती है कि ऐसे लोगों को लीवर किडनी की प्रॉब्लम होती ब्लड प्रेशर भी काफी परेशान करता है दुर्घटना भी बड़ी हो सकती है ऐसे लोगों को सावधान रहना चाहिए ब्लड से संबंधित रोग हो सकते हैं और सबसे बड़ी मुश्किल की बात यह है कि यह चरित्र पर भी दाग लगा सकता है .

बात करते हैं 9वें भाव की भाव में ( shani shukra yuti in 9 th house ) शुक्र और शनि की युति होने के कारण काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति होता है पैरंट्स को जो भी प्रतिष्ठा मिली रहती है यानी कि Parents अगर पहले से ही प्रतिष्ठित तो उस प्रतिष्ठा को कई गुना और आगे बढ़ाता है और ऐसे लोग बहुत अच्छे पद पर पहुंचते हैं और बहुत ही पढ़ाई में अच्छे रहते एकेडमी कैरियर काफी अच्छा रहता है और पढ़ाई में अच्छे रहने के कारण उनको अच्छे पद पर नौकरी मिलती है अगर बिजनेस करते हैं तो उसमें काफी सफल सकते हैं .

बात करते हैं स्वभाव के दसवें भाव में ( shani shukra yuti in 8th house ) शुक्र और शनि की युति है तो यह सबसे अच्छा माना जाता है और ऐसे लोग काफी प्रभावशाली होते हैं जितने भी प्रतिष्ठित लोग हैं अगर उनकी कुंडली देखी जाए तो अधिकतर लोगों में शुक्र और शनि की युति होती है जो दसवें घर में होते हैं ऐसे व्यक्ति काफी भाग्यशाली माने जाते हैं .

ग्यारहवें भाव में शुक्र और शनि की युति ( shani shukra yuti in 11 th house )  होने के कारण ऐसे व्यक्ति कम परिश्रम में ही काफी अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं अचानक धन की प्राप्ति होती है और सबसे बड़ी बात यह होती है कि जीवन के अंतिम पड़ाव में उनका बहुत ही सुख में जीवन बीता है अगर उन्होंने संघर्ष से प्राप्त किया है जो भी सुख भोगते हैं और जीवन के अंतिम पड़ाव में काफी आराम से उनकी जिंदगी कटती है ।

बारहवें भाव में शुक्र और शनि की युति ( shani shukra yuti in 12 th house ) जो होती है अचानक धन हानि कराता है यही नहीं जो कुछ भी कमाया है वह भी गवा देता है और गलत संगत में पड़कर काफी गलत रास्ते पर ले जाता और उसमें बहुत ही जबरदस्त कराता है कुल मिलाकर शुक्र और शनि की युति बहुत ही प्रभावशाली होती है कुछ लोगों के लिए काफी फायदेमंद होती तो कुछ काफी हानिकारक होती है।

Share this story