घर मे अचानक बदबू आना ,आपके घर मे अचानक दुर्गंध  आने का क्या कारण हो सकता है ? 

घर मे अचानक बदबू आना
 


घर में अचानक बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं और एक कारण तो यह है कि अगर कहीं घर में कोई पुराना फर्नीचर या कोई पुराना सामान या कोई ऐसी चीज जो बहुत दिनों से पड़ी हुई है जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है तो धीरे-धीरे उसमें चिल्ड्रन और गंदगी के वजह से भी दुर्गंध आने लगती है लेकिन यह सब कारण ना होने के बावजूद अगर अचानक घर में घुसते ही दुर्गंध आती है या बदबू आने लगते हैं तो इसका कारण यह माना जाता है कि घर में कहीं ना कहीं नेगेटिविटी है और उस नेगेटिविटी के वजह से आपके कार्य में बाधा आती है और उसका सीधा संकेत है कि घर में बदबू रहती है यही नहीं पूजा-पाठ करने पर भी और धूप बत्ती जलाने के बावजूद अगर आपको पॉजिटिव एनर्जी और सुगंध का एहसास नहीं होता है तो इसका सीधा सा कारण है कि घर में नेगेटिविटी ने अपना जगह बना लिया है और उस नेगेटिव एनर्जी के वजह से आपका कोई भी काम अपने समय पर बन नहीं पाता है.

घर मे बदबू आये तो क्या करना चाहिए ?
घर में अगर किस बिना किसी कारण के बदबू आ रही है तो उसका उपाय करना चाहिए और घर में बदबू आने के उपाय के लिए और नेगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए घर में लोबान को जलाए जा सकता है लोबान का प्रयोग बहुत ही कारगर होता है और किस कारण से घर की नेगेटिविटी खत्म होती है और घर में नमक का पोछा भी लगाया जा सकता है नमक एक ऐसी चीज है जिसके कारण घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और घर के पास में घर में घुसते ही दरवाजे के पास में एक कटोरी में नमक की डली रखी जा सकती है ।
जिसको महीने में एक बार बदल देनी चाहिए और नमक को कहीं प्रवाहित कर देना चाहिए साथ में बाथरूम में भी आप एक कटोरी में नमक की डली रख सकते हैं और जहां से भी आपको लगता है कि नेगेटिव एनर्जी सबसे ज्यादा बाथरूम में रहती है वहां से भी नमक का यह प्रयोग किया जा सकता है नींबू को अगर उबाला जाए तो उससे भी काफी नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है।
घर मे नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय 
अगर किसी को लगता है कि उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा हो गई है तो उसको हटाने के लिए घर में एक तो नमक का प्रयोग यह सभी को मालूम है साथी घर में तेजपत्ता को हफ्ते में एक बार जला दिया करें जिस से नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है और कपूर और लौंग को पूजा के बाद में जलाने से पूरे घर में उसको घुमा देने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और नेगेटिव एनर्जी के वजह से जो भी आपके घर में नुकसान हो रहे थे वह भी धीरे-धीरे खत्म होते हैं और आपको अपने ही घर में एक पॉजिटिविटी का एहसास होने लगता है और आपके काम खुद ब खुद बनने लगते हैं।
घर में अचानक बदबू आना कहीं प्रेत बाधा का संकेत तो नहीं ?
कभी-कभी घर में लगता है कि अचानक कोई हवा जैसे चली उसमें बदबू जैसी चीज लगती है और अचानक से गायब हो जाती है तब तक कि वह लगातार बदबू या दुर्गंध नहीं बना रहता है यह दिखाता है कि घर में कहीं ना कहीं कुछ ऐसी बाधा या कोई ऐसी शक्ति है जो नेगेटिव है और उसका हमारे घर पर परिवार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है उसका सीधा सा उपाय यह है कि आप अपने घर में एक बार धूपबत्ती और मंत्रों का जाप जरूर करें जिससे आप देखेंगे कि कुछ दिनों में यह जो अचानक बदबू आ रही थी यह समाप्त हो जाती है और जो एक घर में हमेशा उदासी सा माहौल बना रहता था पर धीरे-धीरे दूर होने लगता है और लोग हंसी-खुशी रहने लगते हैं क्योंकि घर में अगर नेगेटिव एनर्जी है तो घर फिर परिवार के लोग खुशहाल नहीं रह सकते हैं.


घर में अचानक बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं और एक कारण तो यह है कि अगर कहीं घर में कोई पुराना फर्नीचर या कोई पुराना सामान या कोई ऐसी चीज जो बहुत दिनों से पड़ी हुई है जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है तो धीरे-धीरे उसमें चिल्ड्रन और गंदगी के वजह से भी दुर्गंध आने लगती है लेकिन यह सब कारण ना होने के बावजूद अगर अचानक घर में घुसते ही दुर्गंध आती है या बदबू आने लगते हैं तो इसका कारण यह माना जाता है कि घर में कहीं ना कहीं नेगेटिविटी है और उस नेगेटिविटी के वजह से आपके कार्य में बाधा आती है और उसका सीधा संकेत है कि घर में बदबू रहती है यही नहीं पूजा-पाठ करने पर भी और धूप बत्ती जलाने के बावजूद अगर आपको पॉजिटिव एनर्जी और सुगंध का एहसास नहीं होता है तो इसका सीधा सा कारण है कि घर में नेगेटिविटी ने अपना जगह बना लिया है और उस नेगेटिव एनर्जी के वजह से आपका कोई भी काम अपने समय पर बन नहीं पाता है.

घर मे बदबू आये तो क्या करना चाहिए ?
घर में अगर किस बिना किसी कारण के बदबू आ रही है तो उसका उपाय करना चाहिए और घर में बदबू आने के उपाय के लिए और नेगेटिव एनर्जी को खत्म करने के लिए घर में लोबान को जलाए जा सकता है लोबान का प्रयोग बहुत ही कारगर होता है और किस कारण से घर की नेगेटिविटी खत्म होती है और घर में नमक का पोछा भी लगाया जा सकता है नमक एक ऐसी चीज है जिसके कारण घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है और घर के पास में घर में घुसते ही दरवाजे के पास में एक कटोरी में नमक की डली रखी जा सकती है ।
जिसको महीने में एक बार बदल देनी चाहिए और नमक को कहीं प्रवाहित कर देना चाहिए साथ में बाथरूम में भी आप एक कटोरी में नमक की डली रख सकते हैं और जहां से भी आपको लगता है कि नेगेटिव एनर्जी सबसे ज्यादा बाथरूम में रहती है वहां से भी नमक का यह प्रयोग किया जा सकता है नींबू को अगर उबाला जाए तो उससे भी काफी नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है।
घर मे नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय 
अगर किसी को लगता है कि उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा हो गई है तो उसको हटाने के लिए घर में एक तो नमक का प्रयोग यह सभी को मालूम है साथी घर में तेजपत्ता को हफ्ते में एक बार जला दिया करें जिस से नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है और कपूर और लौंग को पूजा के बाद में जलाने से पूरे घर में उसको घुमा देने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और नेगेटिव एनर्जी के वजह से जो भी आपके घर में नुकसान हो रहे थे वह भी धीरे-धीरे खत्म होते हैं और आपको अपने ही घर में एक पॉजिटिविटी का एहसास होने लगता है और आपके काम खुद ब खुद बनने लगते हैं।
घर में अचानक बदबू आना कहीं प्रेत बाधा का संकेत तो नहीं ?
कभी-कभी घर में लगता है कि अचानक कोई हवा जैसे चली उसमें बदबू जैसी चीज लगती है और अचानक से गायब हो जाती है तब तक कि वह लगातार बदबू या दुर्गंध नहीं बना रहता है यह दिखाता है कि घर में कहीं ना कहीं कुछ ऐसी बाधा या कोई ऐसी शक्ति है जो नेगेटिव है और उसका हमारे घर पर परिवार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है उसका सीधा सा उपाय यह है कि आप अपने घर में एक बार धूपबत्ती और मंत्रों का जाप जरूर करें जिससे आप देखेंगे कि कुछ दिनों में यह जो अचानक बदबू आ रही थी यह समाप्त हो जाती है और जो एक घर में हमेशा उदासी सा माहौल बना रहता था पर धीरे-धीरे दूर होने लगता है और लोग हंसी-खुशी रहने लगते हैं क्योंकि घर में अगर नेगेटिव एनर्जी है तो घर फिर परिवार के लोग खुशहाल नहीं रह सकते हैं.

Share this story